scriptMANIT के जंगल में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों तक पहुंची, बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड मौजूद | mp news Massive fire in MANIT forest reaches residential areas, large number of fire brigades present | Patrika News
भोपाल

MANIT के जंगल में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों तक पहुंची, बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड मौजूद

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के जंगल में भीषण आग लग गई।

भोपालMar 29, 2025 / 03:26 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के जंगल में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। जिससे पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं। आग को पिछले कई घंटों से बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लगभग 5 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, आग सुबह 9 बजे के करीब लगी थी। हॉस्टल के पास मौजूद झाड़ियों में आग फैल गई। तेज हवा के कारण रिहायशी इलाके तक पहुंच गई। इसके तुरंत बाद ही 5 के लगभग दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। वहीं, 20 से अधिक टैंकर भी मौजूद हैं।
इधर, आग लगते ही हॉस्टल के बच्चे दहशत में आ गए। मैनिट का कैंपस लगभग 600 एकड़ में फैला हुआ है। जिस जगह पर आग लगी है। वह हॉस्टल के कुछ ही दूरी पर है।

Hindi News / Bhopal / MANIT के जंगल में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों तक पहुंची, बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो