scriptBulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ ‘बुलडोजर एक्शन’, मचा हड़कंप | MP News Rapid bulldozer action on illegal colonies in mp, causing panic | Patrika News
भोपाल

Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ ‘बुलडोजर एक्शन’, मचा हड़कंप

Bulldozer Action: राजधानी भोपाल के गोविंदुपरा के खेजड़ा बरामद में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया।

भोपालJul 06, 2025 / 09:13 am

Avantika Pandey

Bulldozer Action

Bulldozer Action (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Bulldozer Action: राजधानी भोपाल के गोविंदुपरा के खेजड़ा बरामद में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में अमले ने पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। जमीन की सरकारी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, 2 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन से भी अवैध कब्जा हटाया गया।
ये भी पढ़े – एमपी के फेमस पर्यटन क्षेत्र में भारी अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर

अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित कर रहे थे

एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम खेजड़ा(MP News) बरामद में 3.46 शासकीय भूमि में से 0.40 एकड़ भूमि पर पक्का रोड व बाउंड्रीवॉल बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। यहां कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया। जमीन की कीमत 2 करोड़ रुपए है। इस शासकीय भूमि से लगी 2.81 एकड़ निजी भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के राहुल पाल एवं रोहित मीणा ने अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित कर रहे थे। छोटे-छोटे प्लॉट काटकर श्री श्याम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। यहां कार्रवाई करते हुए पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल को तोड़ी गई है।

जमीन की कीमत 10.50 करोड़ रुपए

बता दें कि, इस जमीन की कीमत 10.50 करोड़ रुपए है। एसडीएम श्रीवास्तव के अनुसार, खेजड़ा बरामद में ही खसरा क्रमांक 279/3/1 के अंश भाग रकबा 1 एकड़ निजी भूमि पर बिना अनुमति के मुस्कान सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सचिन ठाकुर ने छोटे-छोटे प्लॉट काट दिए थे। यहां भी सड़क और प्लॉट मार्किंग तोड़ी की गई। इस जमीन का शासकीय मूल्य 2 करोड़ 56 लाख रुपए है।

Hindi News / Bhopal / Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ ‘बुलडोजर एक्शन’, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो