scriptशिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू, देखें तस्वीरें | mp news Shivraj Singh Chouhan son Kartikeya wedding rituals Photos | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू, देखें तस्वीरें

mp news: शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी की रस्में शुरू, लग्न लेकर पहुंचा बंसल परिवार…।

भोपालMar 01, 2025 / 07:56 pm

Shailendra Sharma

shivraj son kartikey wedding
mp news: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर एक बार फिर शादी की शहनाई गूंजने लगी। शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली अमानत बंसल के साथ 6 मार्च को जोधपुर में होगी। कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।
kartikeya amant

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और जोधपुर के बंसल परिवार की अमानत 6 मार्च को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं।

kartikeya lagan

दोनों ही परिवारों में सादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और इसी कड़ी में बंसल परिवार कार्तिकेय के विवाह का लग्न लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे।
ganesh pooja

जहां सनातन परंपराओं के साथ गणेश पूजन, गौरी पूजन और सत्यनारायण कथा का आयोजन के साथ लग्न की रस्म पूरी हुई।

shivraj tweet

बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की खुशियों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है- हमारे बड़े बेटे कार्तिकेय के विवाह की शुभ घड़ियां चल रही है । बंसल परिवारजन आज हमारे यहां लगुन लेकर आए और हमें बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया। बेटी अमानत हमारे परिवार की बड़ी बहू बनने जा रही है, बिटिया अमानत परिवार के गौरव को बढ़ाएगी और परंपरायें निभाएगी।
shivraj son kartikey

आज लगुन के दौरान परिवार ने सनातन परंपराओं के निर्वहन के साथ विधिवत गणेश पूजन, गौरी पूजन किया। साथ ही सत्यनारायण कथा भी संपन्न हुई।हम शीघ्र ही बारात लेकर बंसल परिवार के यहां जाएंगे…
sadhna singh

पुत्र कार्तिकेय का, बेटी अमानत के साथ मंगल पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होना है। आज हम अपने पूर्वज, जिनके कारण हम हैं, हमारा अस्तित्व है, उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि वे इस मंगल अवसर पर कार्तिकेय और अमानत को आशीर्वाद देने पधारकर हम पर कृपा की वर्षा करें।
kartikey wedding
हमारे परिवार पर, हमारे कुटुंब पर, हमारे खानदान पर उनकी कृपा और आशीर्वाद सदा बरसे, क्योंकि उन्हीं की कृपा के कारण हम आगे बढ़कर समाज में कार्य कर पाते हैं। इस अवसर पर नाम ले-लेकर अपने पूज्य पूर्वजों का स्मरण किया और फिर चावल डालकर उन्हें पधारने हेतु निमंत्रण दिया। मेरी पूज्य पूर्वजों के चरणों में प्रार्थना है कि इस शुभ अवसर पर आप पधारें और कार्तिकेय- अमानत को आशीर्वाद दें।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो