MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां वीआइपी रोड पर तेज रफ्तार बाइक पर खड़े होकर युवती स्टंट करते हुए फ्लाइंग किस देते नजर आ रही है। जबकि एक युवक बाइक चला रहा था तो दूसरा युवक युवती को बाइक पर खड़ा कर रहा था। युवती की इस हरकत का लोगों ने वीडियो बना लिया।
इस वायरल वीडियो पर एडिशनल डीसीपी बसंत कौल का कहना है वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर बाइक की पहचान हो गई है। बाइक नर्मदापुरम जिले के सिवनी बनापुरा के पास की है, वाहन मालिक के नंबर पर कॉल किया तो वो बंद आ रहा था, जिसके चलते कोहेफिजा पुलिस आरोपी की जानकारी जुटाने और उसे पकडऩे के लिए नर्मदापुरम रवाना हुई है।
जबलपुर में भी छात्रा में बीच सड़क पर किया था ड्रामा
21 दिसंबर 2024 को जबलपुर के पनागर इलाके के सीएम राइज स्कूल सिगौद दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा बीच सड़क पर नशे की हालत में चल रही थी। आस-पास के लोगों ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो वह बिना कुछ बोले आगे बढ़ गई। कुछ ही देर बाद छात्रा ने सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद छात्रा के साथी उसे रोकने की पूरी कोशिश करते दिखे लेकिन वो सबसे नाराज हो गई।
Hindi News / Bhopal / ‘पापा की परी उड़ने चली’ शराब के नशे में बाइक पर बैठकर लोगों को दी Flying Kiss, वीडियो वायरल