scriptएमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं | Name of big contender for MP BJP state president not in voter list | Patrika News
भोपाल

एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

BJP- मध्यप्रदेश में वीडी शर्मा के स्थान पर बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना जाना है।

भोपालJul 01, 2025 / 02:50 pm

deepak deewan

Name of big contender for MP BJP state president not in voter list

Name of big contender for MP BJP state president not in voter list (Photo- Patrika)

BJP- मध्यप्रदेश में वीडी शर्मा के स्थान पर बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष चुना जाना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। एमपी के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोपहर बाद भोपाल आ रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए बैतूल के वरिष्ठ नेता हेमंत खंडलेवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस बीच एक बड़ी गफलत सामने आई है। बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने कहा कि जिसका नाम बीजेपी की मतदाता सूची में नहीं है, वे अध्यक्ष पद की दावेदारी नहीं कर सकते।
बताया जा रहा है कि हेमंत खंडलेवाल का नाम इस मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे में हलचल मच गई। बाद में प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों से बातचीत कर कहा कि अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें : विजय शाह को सीएम ने दी अहम जिम्मेदारी, कर्नल सोफिया विवाद के बाद हाशिए पर चल रहे मंत्री

चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के मंगलवार शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक नामांकन होगा। स्क्रूटनी के बाद रात 8 बजे तक नामांकन की वापसी और 8.30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। एक से ज्यादा नामांकन होने पर बुधवार सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान होगा, दोपहर 2 बजे नया अध्यक्ष मिल जाएगा। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है, पार्टी सर्वसम्मति से ही प्रदेशाध्यक्ष बनाने के पक्ष में है। यानि बीजेपी के अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की ही उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : एमपी के इस जिले में रविवार की छुट्टी निरस्त, 11 अगस्त तक सोमवार को रहेगा अवकाश

रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे


नए अध्यक्ष की रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके नाम पर सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेता सहमत हैं। बताया जाता है कि शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही रायशुमारी कर हेमंत खंडलेवाल के नाम पर सहमति बना ली है। ऐसे में उनका चुना तय सा है हालांकि अन्य नाम भी उठ रहे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के दूसरे दावेदारों में बैतूल के ही सांसद दुर्गादास उइके का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो