scriptमंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद भोपाल विकास प्राधिकरण के नये CEO | New CEO of Bhopal Development Authority IAS Shyambeer singh | Patrika News
भोपाल

मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद भोपाल विकास प्राधिकरण के नये CEO

New CEO of Bhopal Development Authority:

भोपालMar 08, 2025 / 12:55 pm

Sanjana Kumar

New CEO of Bhopal Development Authority: राज्‍य सरकार ने भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को उनके पद से हटा दिया है। यहां से हटाकर उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। वहीं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद श्यामवीर सिंह भोपाल विकास प्राधिकरण के नए CEO के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
बता दें कि मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद और IAS श्यामबीर सिंह जम्मू कश्मीर में 4 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशभर के श्रद्धालुओं को सफल अमरनाथ यात्रा करवाने के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में वे प्रतिनिधि से एमपी लौटे हैं।

Hindi News / Bhopal / मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद भोपाल विकास प्राधिकरण के नये CEO

ट्रेंडिंग वीडियो