ये भी पढें
– इंदौर-मुंबई हाई-वे होगा 6 लेन, चौड़ी होगी सड़क, मिली मंजूरी क्रॉस कर रही ट्रेनें
इस ट्रायल में मेट्रो(Bhopal Metro) की एलीवेटेड लाइन की दोनों पटरियों पर विपरित दिशा से ट्रेन चलाई जा रही हैं। 6.22 किमी के ट्रेक में तीन से चार बार इन्हें एक दूसरे से क्रॉस कराया जा रहा है। अभी 50 किमी प्रतिघंटा की गति रखी जा रही है। कारपोरेशन के अफसरों का कहना है कि 90 किमी प्रतिघंटा की गति से मेट्रो को ट्रैक पर दौडाएंगे। क्रॉसिंग भी इसी गति से की जाएगी।
ये भी पढें –
एमपी में 1000 करोड़ में बनेंगी 100 km लंबी सड़क, देखें सड़कों की लिस्ट अगस्त में करना है कमर्शियल रन
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत शहर में कमर्शियल रन यानि यात्रियों के साथ ट्रेन का परिचालन अगस्त तक करना है। अभी इंदौर में कमर्शियल रन की तैयारी है। इसके तीन माह में भोपाल में होगा। ऐसे में मेट्रों ट्रैक, लाइन, स्टेशन, गति पर काम किया जा रहा है। भोपाल में 2027 में ओरेंज व ब्लू लाइन को तैयार कर एम्स से करोद व भदभदा से रत्नागिरी तिराहा तक करीब 30 किमी लंबाई के ट्रैक पर मेट्रो आम यात्रियों के साथ चलाना है।
ये भी पढें
– एमपी में 60 फीट चौड़ी होंगी ये सड़क, 249 करोड़ होंगे खर्च हमारी टीम तेजी से काम कर रही है। अभी इंदौर में कमर्शियल रन शुरू होना है, भोपाल में भी सभी ट्रायल कर कमर्शियन करेंगे। – चैतन्य एस कृष्णा, एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन