जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद हवा का रुख उत्तर दिशा से हो गया है। यह हवा अपने साथ कश्मीर से बर्फीली ठंडक लेकर आ रही है, जिससे शहर सहित जिले में सर्दी बढ़ी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल•Feb 09, 2025 / 08:41 am•
Avantika Pandey
Rain Alert in Madhya Pradesh
Hindi News / Bhopal / एमपी में जम्मू-कश्मीर से सनसनाती आ रही है आफत! ग्वालियर-चंबल में छाएंगे बादल, होगी बारिश