Rain Alert : एमपी में गर्मी के बीच चक्रवात का असर, 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
Rain Alert : एमपी में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है।
Rain Alert :मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पड़ रही तेज गर्मी आमजन को परेशान कर कर रही है। हालांकि, गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत देने वाला अपडेट सामने आया है। एमपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। आज रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमपी के 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, रविवार को प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही, शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि, बारिश के चलते अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सोमवार और मंगलवार से मौसम में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
ऐसा रहेगा भोपाल का मौसम
बात करें भोपाल के मौसम की तो विभाग ने यहां का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि रविवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हवा की औसत गति 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
शनिवार को भिंड के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं, अन्य शहरों का मौसम शुष्क रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम पारा 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताई बारिश की वजह
भिंड में हुई बारिश के पीछे मौसम विभाग ने नए सिस्टम का सक्रिय होना वजह बताया है। इसके अलावा, देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान चंबल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान भिंड जिले के अटेर क्षेत्र में 1 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
इससे पहले शनिवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज गर्मी मेहसूस हुई। प्रदेश के प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान पर गौर करें तो भोपाल में 37.4, ग्वालियर में 35.7, नर्मदापुरम में 39.8, इंदौर में 36.6, खंडवा में 37.01, रतलाम में 39, उज्जैन में 36.5, जबलपुर में 36.6, खजुराहो में 39.6, मंडला में 39.3, रीवा में 37.3 और बालाघाट में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
भोपाल में 18.4 रहा न्यूनतम तापमान
वहीं, न्यूनतम तापमान पर गौर करें तो भोपाल में 18.4, ग्वालियर में 19.6, नर्मदापुरम में 19.5, इंदौर में 20.5, पचमढ़ी में 15, उज्जैन में 16, रतलाम में 20.5, खंडवा में 23, जबलपुर में 18.8, सागर में 20.8, सत्ता में 20.1, सिवनी में 21 और बालाघाट में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान में उछाल
इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, झाबुआ और रतलाम जिले में बारिश की भविष्यवाणी की है।
Hindi News / Bhopal / Rain Alert : एमपी में गर्मी के बीच चक्रवात का असर, 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी