एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से संयम बरतने की अपील की जा रही है। पत्रिका ने मौके का जायजा लिया और पाया कि ट्रेन पकड़ने लोग नादरा बस स्टेंड से पैदल स्टेशन तक आने को मजबूर हैं। पूछने पर पता चला कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन नादरा बस स्टैंड पर उतार रहे हैं। ये यात्री ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म नंबर 6 की बेहद संकरी एंट्री से होकर परिसर में दाखिल होते रहे, कई इस प्रयास में चोटिल भी हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट
भोपाल रेल मंडल की एडवाइजरी
प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष सफाई और कोचों में पानी भरने की सुविधा सुनिश्चित की गई है। यात्रियों को कोच के पायदान पर बैठकर यात्रा करने से बचने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। रेल सुरक्षा बल के जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित गश्त, मार्च पास्ट, बैग चेकिंग, और विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है।
मंडल के 375 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के जरिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस और पेयजल की उपलब्धता को प्राथमिकता दी गई है।
ये भी पढ़ें: ‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला ! कुंभ जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक ट.-बलिया एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-अयोध्या कैंट होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।