वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट ब्लैक आउट
- 30 अप्रेल को नौ से सवा नौ बजे तक घरों और दुकानों की लाइट बंद रखने अपील
भोपाल। वक्फ काननू के विरोध में 30 अप्रेल को 15 मिनट ब्लैक आउट रहेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों इसकी अपील की है। बोर्ड के आरिफ मसूद ने बताया संशोधित कानून का विरोध जताने 30 अप्रेल को रात नौ बजे से सवा नौ बजे तक घरों और दुकानों की लाइट बंद रखी जाए। यह इस कानून के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए किया जाएगा।
बैठक बाद में : गांधी नगर में बरकतउल्ला सोसायटी में जमीयत की ओर से बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है। बताया गया था यह वक्फ बिल को है। जमीयत के पदाधिकारियों के मुताबिक अभी उनका इस तरह का कोई शेड्यूल नहीं हैं। कार्यक्रम तय होने के बाद जानकारी दी जाएगी।