scriptइन युवाओं ने सोशल मीडिया से बदला 56 मंदिरों का रूप, अब पौधरोपण की तैयारी | Sanatani influencer group of mp used social media positively to transform 56 temples by cleanliness drives | Patrika News
भोपाल

इन युवाओं ने सोशल मीडिया से बदला 56 मंदिरों का रूप, अब पौधरोपण की तैयारी

p news: सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने वाले युवा सदस्यों वाले ग्रुप ने 56 मंदिरों का कायाकल्प किया। अब उनका अगला लक्ष्य धार्मिक स्थलों पर हजारों पौधे रोपित करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

भोपालApr 28, 2025 / 11:23 am

Akash Dewani

Sanatani influencer group of mp used social media positively to transform 56 temples by cleanliness drives
social media: युवा वर्ग अब सोशल मीडिया पर सिर्फ रील बनाने, स्टेटस अपडेट करने तक सीमित नहीं है। वे सकारात्मक कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक सनातनी इंफ्लुएंसर ग्रुप (Sanatani influencer group) के युवा भोपाल के मंदिरों की साफा-सफाई में भागीदारी निभा रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से युवाओं की टीम ने 56 मंदिरों की साफ-सफाई की है। कई खस्ताहाल मंदिरों का अपने खर्च से रंग-रोगन कर कायाकल्प भी किया है। इस ग्रुप में नौकरीपेशा और उच्च शिक्षित युवा शामिल हैं। अब यह ग्रुप मानसून सीजन में धार्मिक स्थलों पर एक हजार पौधों का रोपण कर सुरक्षा भी करेगा।

ऐसे बना ये ग्रुप

ग्रुप के अध्यक्ष शुभम सोनी के अनुसार इसकी शुरुआत 8-10 युवाओं से की थी। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए तीन हजार से ज्यादा लोग जुड़ गए। अभी 200 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो हर रविवार और अवकाश के दिनों में मंदिरों में होने वाले स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी निभा रहे हैं। सेवा कार्य की शुरुआत भोपाल में शीतलदास की बगिया मंदिर से की थी। इसके बाद शहर के कई मंदिरों में साफ -सफाई की गई।
यह भी पढ़े – भाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस

मंदिर चिह्नित कर ग्रुप पर शेयर करते हैं फोटो

सोनी ने बताया कि जिस भी क्षेत्र में मंदिर में साफ-सफाई की जरूरत होती है, उसकी फोटो ग्रुप में शेयर की जाती है। इसके बाद हम मिलकर मंदिर का चयन करते हैं। इसके बाद कार्ययोजना तैयार की जाती है। अगर मंदिर पर पेंट आदि की जरूरत होती है तो युवा श्रद्धानुसार राशि देते हैं।

नौकरीपेशा और उच्च शिक्षित युवा शामिल

इस समूह में इंजीनियर, शिक्षक, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित कई नौकरीपेशा युवाओं के साथ-साथ कॉलेज के युवा भी श्रमदान कर भूमिका निभा रहे हैं। इस ग्रुप का जबलपुर, रीवा, सिवनी, नर्मदापुरम जैसे शहरों में भी विस्तार किया जा चुका है। वहां भी सेवा कार्य करते हैं।

Hindi News / Bhopal / इन युवाओं ने सोशल मीडिया से बदला 56 मंदिरों का रूप, अब पौधरोपण की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो