scriptभाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस | BJP tightens its grip on its own leaders undisciplined MLAs get ultimatum notice to mayor MP News | Patrika News
भोपाल

भाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस

MP News : अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल समेत अन्य अनुशासनहीन भाजपा नेताओं के खिलाफ संगठन ने शिकंजा कसा है।

भोपालApr 28, 2025 / 11:11 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल समेत अन्य अनुशासनहीन भाजपा नेताओं के खिलाफ संगठन ने शिकंजा कसा है। पार्टी मुख्यालय में ऐसे नेताओं को चिह्नित कर तलब किया गया। सत्ता-संगठन ने असंतुष्ट नेताओं की बात सुनी। इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे। सत्ता-संगठन के बीच करीब डेढ़ घंटे बैठक चली।
सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद ने अनुशासनहीन नेताओं को समझाइश दी। दो टूक कहा गया कि, आप जनप्रतिनिधि हैं। हर बात दायरे में रहकर करें। अन्यथा संगठन की ओर से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
यह भी पढ़ें- राशन कार्ड धारक ध्यान दें, 30 अप्रैल तक कर लें ये काम वरना कट जाएगा नाम

सागर महापौर नहीं पहुंचीं

प्रदेश नेतृत्व को बगैर किसी सूचना के महापौर परिषद का पुनर्गठन करने वालीं सागर महापौर संगीता तिवारी बुलावे के बावजूद भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचीं। इस कारण शनिवार को ही उन्हें नोटिस थमाया गया।

पूर्व जिला अध्यक्ष को किया बाहर

उधर, महिला से छेड़छाड़ मामले में सतना भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / भाजपा का अपने ही नेताओं पर शिकंजा, अनुशासनहीन विधायकों को मिला अल्टीमेटम, महापौर को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो