scriptसौरभ और उसके राजदार तीसरी बार न्यायिक हिरासत में, पहली बार वीसी से कोर्ट में पेशी | Saurabh Sharma Case Update in judicial custody with chetan sharad third time | Patrika News
भोपाल

सौरभ और उसके राजदार तीसरी बार न्यायिक हिरासत में, पहली बार वीसी से कोर्ट में पेशी

Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार शरद जायसवाल, चेतन गौड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकायुक्त कोर्ट में पेश, तीसरी बार न्यायिक हिरासत में भेजा, अब 17 मार्च को कोर्च में पेश होंगे तीनों,

भोपालMar 04, 2025 / 04:15 pm

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma Arrested

Saurabh Sharma Case Update: एक बार फिर न्यायिक हिरासत में सौरभ, चेतन और शरद.

Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार शरद जायसवाल, चेतन गौड़ को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब 17 मार्च को पेशी होगी। तीनों आरोपियों से लोकायुक्त, ईडी और आयकर विभाग पूछताछ कर चुका है। 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश को लेकर एजेंसियों को ठोस तथ्य हाथ नहीं लगे हैं। सौरभ और शरद ने बढ़ाए वकील सौरभ शर्मा ने राकेश पाराशर, अजय गुप्ता के बाद सोमवार की सुनवाई में एक नए वकील को जोड़ा है। शरद ने सूर्यकांत के साथ नए वकील रजनीश बरैया को भी पैरवी के लिए लगाया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सौरभ की मां भी पहुंची थीं।

आयकर की जारी रहेगी पूछताछ

आरोपियों से आयकर के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद करीब 8 दिन तक जेल में पूछताछ की गई। पूछताछ जारी जारी रहेगी।

पूछताछ का सिलसिला लोकायुक्त

28 जनवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू। शाम पांच बजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों की लोकायुक्त को 7 दिनों की पुलिस रिमांड दी। 4 फरवरी को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
प्रवर्तन निदेशालय: 4 फरवरी को ईडी की टीम को जेल में पूछताछ करने की कोर्ट से अनुमति मिली। 5 से लेकर 7 फरवरी तक ईडी की टीम ने तीनों से बारी- बारी से जेल में पूछताछ की।
11 फरवरी को ईडी की टीम को कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिली, तब लगातार तीनों से पूछताछ की गई। 17 फरवरी को ईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Hindi News / Bhopal / सौरभ और उसके राजदार तीसरी बार न्यायिक हिरासत में, पहली बार वीसी से कोर्ट में पेशी

ट्रेंडिंग वीडियो