scriptशिवराज सिंह के बेटे ने सबके सामने 3 बार कहा…’आई लव यू…’, सजा दी महफिल | Shivraj Singh Chouhan's son said 'I love you' 3 times in front of everyone | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह के बेटे ने सबके सामने 3 बार कहा…’आई लव यू…’, सजा दी महफिल

Shivraj Singh Chouhan son marriage: हल्दी लगाई की रस्म के बार जमकर डांस-गाना भी हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

भोपालMar 04, 2025 / 04:32 pm

Astha Awasthi

Shivraj Singh Chouhan son marriage

Shivraj Singh Chouhan son marriage

Shivraj Singh Chouhan son marriage: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में चल रही हैं। बीते दिनों कार्तिकेय की हल्दी की रस्म हो चुकी है। शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी। कार्तिकेय की हल्दी रस्म में मां साधना खूब भावुक हुई।
जैसे ही तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…प्यारी-प्यारी है मां…..गाना गाया गया तो शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह खुद को रोक नहीं पाई। वे कार्तिकेय और कुणाल से गले लगकर खूब रोई।

खूब हुआ डांस

हल्दी लगाई की रस्म के बार जमकर डांस-गाना भी हुआ। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में कार्तिकेय डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने डांस के दौरान सिंगर के कहने पर तीन बार ‘आई लव यू…’, कहकर महफिल भी सजा दी।
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में सनातन परंपरा के अनुसार चल रही हैं। हल्दी की रस्म घर पर हर्षोल्लास के साथ पूरी हुई। इस दौरान सभी ने कार्तिकेय की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। परिवार की यह रस्में धूमधाम से पूरी की गईं, और सभी ने मिलकर इस खास मौके का आनंद लिया।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह के बेटे ने सबके सामने 3 बार कहा…’आई लव यू…’, सजा दी महफिल

ट्रेंडिंग वीडियो