लोकायुक्त ने संपत्तियों और उद्योग धंधों के बारे में चेतन से पूछा तो उसने कहा, मैं तो सौरभ के घर का चौकीदार हूं। मेरी इतना कुछ खरीदने की औकात नहीं है। सौरभ (Saurabh Sharma) ने मेरे नाम से पैसे लगाए। यह भी साफ हुआ कि सौरभ ने कई बेनामी कंपनियां बनाई। 8 कंपनियों में सहयोगी शरद और चेतन के जरिए पैसे खपाए। 40 एकड़ जमीन और शेयर बाजार में निवेश करने का भी खुलासा हुआ है।
चेतन के जवाब पर सौरभ ने पल्ला झाड़ा
चेतन की जुबां से सौरभ के कारनामों की जानकारी मिली तो लोकायुक्त ने सौरभ से भी पूछताछ की। तीन दिन से अपनी भागीदारी से इनकार कर रहा सौरभ फिर अपने बयान पर डटा रहा। उसने कहा, जब मेरे नाम से कुछ है ही नहीं तो मेरा क्या लेना-देना। शरद (Sharad) पहले से ही अपनी भूमिका से इनकार कर रहा है।
दुबई के साथ चीन भी गया था सौरभ
सौरभ हाल ही में दुबई और चीन गया था। गुरुवार को अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित उसके घर से जब्त पासपोर्ट से लोकायुक्त को यह पता चला। लोकायुक्त पुलिस पता कर रही है कि वह चीन घूमने गया था या फिर किसी कारोबार के सिलसिले में गया था।
चेतन के नाम ये प्रॉपर्टी
– दो जमीन, एक 11 मील, दूसरी बाग मुगालिया में – सूखी सेवनियां में वेयर हाउस – मंडीदीप में बड़ा वेयर हाउस – ग्वालियर में दो प्लॉट और एक मकान – अरेरा कॉलोनी में भी एक मकान – कई लग्जरी गाड़ियां – अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी का डायरेक्टर – पेट्रोल पंप
ये भी पढ़ें: 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस देने की तैयारी, पद छिनते ही ‘महामंडलेश्वर’ बोले- 23 साल से साधना कर रहीं ममता कुलकर्णी