scriptबिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली खबर, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगी नई दरें, सामने आई वजह | Some relief for electricity consumers news new rates will not be applicable from April 1 reason reveal | Patrika News
भोपाल

बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली खबर, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगी नई दरें, सामने आई वजह

Electricity Consumers News : राज्य में आगामी 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू नहीं होगी। क्यों कि विद्युत नियामक आयोग ने अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।

भोपालMar 26, 2025 / 04:49 pm

Faiz

Electricity Consumers News, Electricity Tariff, Expensive Electricity, Electricity Bill, Consumer Burden ,Power Companies, Electricity Rates, New Regulations, Electricity Price Hike ,Bill Shock ,Consumer Council ,Electricity Rate Increase, Electricity Regulatory Commission ,Energy Costs ,Rising Power Bills ,Inflation Shock
Electricity Consumers News : मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य में आगामी 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू नहीं होगी। क्यों कि विद्युत नियामक आयोग ने अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रावधान के मुताबिक, सूचना जारी करने के साथ दिन बाद नई दरें लागू होगी।
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने अब तक सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की है। तय प्रावधान के मुताबिक, जब सार्वजनिक सूचना जारी की जाती है, उसके अगले दिन से 7 दिन बाद ही बिजली की नई दरें लागू हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें- CBI Raid : छत्तीसगढ़ के साथ एमपी में भी CBI की बड़ी रेड, महादेव एप से जुड़ा कनेक्शन

बिजली दरों में रखा गया 7.52% बढ़ोतरी का प्रस्ताव

1 अप्रैल से नई दरें तब लागू हो सकती थीं, जब आयोग 24 मार्च तक सार्वजनिक सूचना जारी कर देता। लेकिन अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में 7.52 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है।

Hindi News / Bhopal / बिजली उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देने वाली खबर, 1 अप्रैल से लागू नहीं होंगी नई दरें, सामने आई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो