5 फरवरी को होगा कार्यक्रम
हर स्कूल से कक्षा बारहवीं में टॉपर एक छात्र और छात्रा को मुख्यमंत्री की योजना के तहत स्कूटी दी जानी है। कार्यक्रम 5 फरवरी को होगा। जिला शिक्षा विभाग को 2 फरवरी को सूचना देते हुए बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश हुए। रविवार को प्राचार्यों की आकस्मिक बैठक बुलाई गई। हर स्कूल के टॉपर बच्चों को सूचना पहुंचाने के दस्तावेज जमा कराने जिम्मा सौंपा। एक दिन की समयावधि मिली। इस बीच स्कूलों ने कहीं फोन पर तो कहीं उनके घर जानकारी की सूचना दी।पढ़ाई के लिए बाहर हैं कुछ बच्चे
आनन-फानन में सूचना जमा कर रहे एक प्राचार्य ने नाम न छापने की शर्तँ पर बताया गली मोहल्लों में घूम रहे हैं। फोन पर सूचना नहीं दी जा सकी तो बच्चे के घर पहुंचे लेकिन वे मिले नहीं। पता लगा कुछ पढ़ाई के बाहर है तो कुछ परिवार ही बाहर चले गए। परेशानी आ रही है।रिकॉर्ड जमा कर दिया है
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने बताया कि जिले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों से जानकारी आ चुकी है। इसे भेजा जा चुका है। सभी प्राचार्यो की बैठक बुलाकर अभिभावकों को सूचित करने के लिए कहा गया था। सोमवार को कुछ अभिभावकों से भी संपर्क किया गया।इन बच्चों को मिलेंगे पैसे
12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप के पैसे दिए जाएंगे। इस योजना के तहत 12वीं में 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के पैसे दिए जाएंगे। इसके अलावा फर्स्ट क्लास पास करने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी भी दी जाएगी। लैपटॉप और स्कूटी मिलने से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपनी पढ़ाई में और बेहतर कर पाएंगे। इससे उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर में मदद मिलेगी।ई-स्कूटी की कीमत- 1 लाख 20 हजार रुपए
पेट्रोल स्कूटी की कीमत- 90 हजार रुपए