ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट, अब संविदाकर्मियों को भी हटाएगी सरकार, लागू की नई व्यवस्था
पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि इलाके के ग्रामीण मिट्टी के बाघ बनाकर उससे प्रकृति के तत्वों को वरदान के रूप में लेते हैं। “बाघदेव’’ अभियान में मिट्टी के बाघ बनाए जाएंगे। बफर क्षेत्र की सभी 130 ईको विकास समितियों में बाघ निर्माण का काम कराया जाएगा।कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला
ईको विकास समितियों के सदस्य और पंचधार गांव के मिट्टी के बर्तन व खिलौने बनाने वाले विशेषज्ञ कुम्हार इस काम में सहायता करेंगे। पेंच प्रबंधन द्वारा समिति सदस्यों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।खातों में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए डालेगी सरकार, किसानों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता राशि
पार्क प्रबंधन द्वारा मिट्टी के बाघों को एकत्रित करा भट्टी में पकाया जाएगा। इसके बाद बाघों को नए आस्था स्थल में संजोया जाएगा। खबासा में निर्माणाधीन स्टील स्क्रेप से बन रही बाघ कलाकृति के पास इन्हें स्थापित किया जाएगा। पेंच प्रबंधन का प्रयास है कि इस साल टेराकोटा (मिट्टी) की कलाकृति बनायी जाए।