scriptभाई के पकड़ाते ही फरार हुई महिला पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई.. | mp news Lokayukta caught brother taking bribe female Patwari absconded | Patrika News
उज्जैन

भाई के पकड़ाते ही फरार हुई महिला पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

mp news: महिला पटवारी ने रिश्वत देने के लिए किसान को भाई की हार्डवेयर की दुकान पर भेजा था, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते महिला पटवारी के भाई को पकड़ा..।

उज्जैनMay 23, 2025 / 10:13 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्तखोर कर्मचारी-अधिकारी आए दिन पकड़े जा रहे हैं। लोकायुक्त हर दूसरे दिन कहीं न कहीं प्रदेश में रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में रिश्वतखोरी का जो मामला सामने आया वो अपने आप में अनोखा है। दरअसल यहां एक महिला पटवारी का भाई बहन के कहने पर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है। भाई के पकड़ाते ही महिला पटवारी फरार हो गई है। लोकायुक्त ने महिला पटवारी व उसके भाई दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार में केस दर्ज किया है।

महिला पटवारी ने मांगी 44 हजार रूपये रिश्वत

लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पान बिहार के किसान राकेश चावड़ा ने शिकायत की थी कि परिवार की 22 बीघा जमीन है। इसके सीमांकन के लिए पटवारी प्रियंका चोपड़ा को आवेदन दिया था। आवेदन के कईं दिनों बाद उन्होंने बताया कि प्रति बीघा 2 हजार रुपए के हिसाब से 44 हजार रुपए एडवांस में देने होगें और उसे बाद ही सीमांकन होगा। कुछ दिनों तक किसान राकेश चावड़ा ने महिला पटवारी के ऑफिस के चक्कर भी काटे और रुपए कम करने को कहा। जिसके बाद महिला पटवारी ने 35 हजार रूपये में सौदा तय किया।
यह भी पढ़ें

एमपी में एक और रिश्वतखोर बाबू पकड़ाया रंगेहाथ, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..


भाई के पकड़ाते ही पटवारी बहन फरार

महिला पटवारी प्रियंका चोपड़ा के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसान राकेश चावड़ा ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त टीम ने जांच के बाद रिश्वत के 35 हजार रूपये देकर किसान को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही किसान रिश्वत लेकर महिला पटवारी के पास पहुंचा तो उसने चालाकी दिखाते हुए रिश्वत लेने से मना कर दिया और कहा कि रूपये भैरवगढ़ स्थित हार्डवेयर की दुकान पर दे देना और अपने भाई अभिषेक मालवीय का नंबर भी दिया। किसान दुकान पर पहुंचा और अभिषेक को रिश्वत के पैसे दिए तो तुरंत लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। पटवारी प्रियंका चोपड़ा और उसके भाई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Ujjain / भाई के पकड़ाते ही फरार हुई महिला पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

ट्रेंडिंग वीडियो