scriptएमपी में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो के कोच, 1800 करोड़ में स्थापित होगी फैक्ट्री | Vande Bharat and Metro coaches will be made in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो के कोच, 1800 करोड़ में स्थापित होगी फैक्ट्री

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलूरु में ही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के मुख्यालय पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया ग्राम में 1800 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली रेल कोच निर्माण इकाई के लिए भूमि आवंटन पत्र बीईएमएल प्रबंधन को सौंपेंगे।

भोपालMay 14, 2025 / 09:20 am

Avantika Pandey

Vande Bharat and Metro coaches will be made in MP

Vande Bharat and Metro coaches will be made in MP

MP News: मध्यप्रदेश में आइटी, टेक्सटाइल, एयरोस्पेस, डिफेंस, फार्मा आदि क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए बुधवार को कर्नाटक के बेंगलूरु में इन्वेस्ट एमपी इंटरैक्टिव सेशन आयोजित हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) बेंगलूरु में ही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के मुख्यालय पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया ग्राम में 1800 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली रेल कोच निर्माण इकाई के लिए भूमि आवंटन पत्र बीईएमएल प्रबंधन को सौंपेंगे। बीईएमएल को रेल कोच फैक्ट्री के लिए लगभग 60 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है। यहां वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच के साथ ही सैन्य वाहनों का भी निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री इस दौरान बीईएमएल की फैक्ट्री और इंटीग्रेटेड डिजाइन सेंटर का अवलोकन करेंगे और बीईएमएल की 2100वीं मेट्रो कार का लोकार्पण भी करेंगे। वे इस मेट्रो कार में सवारी का भी अनुभव लेंगे।

ये भी पढ़े – मेट्रो स्टेशन के 5 km के दायरे में बनेंगी पार्किंग, देखें लिस्ट

इंटरैक्टिव सत्र में निवेश पर चर्चा

बेंगलूरु में दोपहर को मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव सत्र होगा। इसमें टेक्सटाइल, फार्मा, आईटी, एयरोस्पेस एवं डिफेंस टेक्नोलॉजी तथा पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों के उद्योगपति, निवेशक और स्टार्टअप शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्र श्रीकांतन अध्यक्ष सीआइआइ कर्नाटक स्टेट काउंसिल एवं एमडी एएसएम टेक्नोलॉजीज के स्वागत भाषण से होगा। इसके बाद निवेश अवसरों पर वीडियो प्रदर्शित किया जाएगा। आइटी, पर्यटन आदि क्षेत्रों पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
पीएस राघवेंद्र कुमार सिंह मध्यप्रदेश में औद्योगिक अवसंरचना व नीतिगत प्रोत्साहनों पर प्रस्तुति देंगे। 18 नई सेक्टोरल नीतियों और पारंपरिक व उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी। उद्योग क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों में सुमित मित्रा, एमडी लैप इंडिया, शांतनु रॉय, अध्यक्ष एवं एमडी बीईएमएल विचार साझा करेंगे। मुख्य वक्तव्य सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे। उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
ये भी पढ़े – बड़ी सौगात: दो एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ रेलवे लाइन के समानांतर बनेगा फोरलेन

वन-टू-वन चर्चा

मुख्य सत्र के बाद मुख्यमंत्री और प्रमुख संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वन-टू-वन बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें लैप इंडिया, हेस ग्रीन मोबिलिटी, एचटीसीएल टेक्नोलॉजीज, गिब्स बिजनेस स्कूल, फनवर्ल्ड एंड रिर्जार्ट्स इंडिया और अंसर जीसीसी सहित अन्य उद्योग समूह आदि शामिल होंगे।
ये भी पढ़े – एमपी के ये 10 नगर बनेंगे ग्रीन सिटी, यहां शुरू हुआ काम

रीजनल अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव इंदौर में

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इंदौर में 16 मई को रीजनल अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव और मैन मेड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन होगा। निवेशकों को अर्बन डेवलपमेंट में निवेश के अवसरों की जानकारी देने के साथ ही इंदौर, उज्जैन और देवास में उपलब्ध जमीनों के बारे में बताया जाएगा। यहां पर कॉलोनियों से लेकर होटल, अस्पताल, मॉल, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बनाए जा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बनेंगे वंदे भारत और मेट्रो के कोच, 1800 करोड़ में स्थापित होगी फैक्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो