scriptएमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला 40 जिलों का मौसम, IMD ने जारी की ओलावृष्टि-बारिश की चेतावनी | Western disturbance in mp changed weather of 40 districts IMD issued hailstorm and rain warning | Patrika News
भोपाल

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला 40 जिलों का मौसम, IMD ने जारी की ओलावृष्टि-बारिश की चेतावनी

Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 40 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालApr 03, 2025 / 08:36 pm

Himanshu Singh

western disturbance in mp
Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में अप्रैल का महीना शुरु होते ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट और ग्वालियर में बारिश हुई। भोपाल समते कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए थे। शाम होते ही बूंदाबांदी शुरु हो गई। ऐसे ही बालाघाट में सुबह से बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ प्रदेश से ही गुजर रही है। जिस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर जिलों में ओलावृष्टि के साथ आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा जिलों आंधी-बारिश और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट


भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि, बुधवार की देर शाम मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ में ओलावृष्टि हुई थी। सागर में रात को बारिश के साथ ओले गिरे थे। ऐसे ही डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, उमरिया सहित कई शहरों में बारिश का असर देखने को मिला था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला 40 जिलों का मौसम, IMD ने जारी की ओलावृष्टि-बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो