शनिवार सुबह कजलीखेड़ा में एक टैक्सी चालक ने सुसाइड कर ली। सुबह करीब 5:30 बजे उसने कार से डीजल निकालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी वाले घर से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत, फूट-फूटकर रोया दूल्हा पुलिस के अनुसार कोलार कजलीखेड़ा में रहनेवाले मधुर जाटव ने बीच सड़क पर सुसाइड कर ली। वह 22 साल का था और 8 माह पहले ही शादी हुई थी। मधुर अपने पत्नी से खुश था। ऐसे में परिजनों को उसकी आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही है।
मधुर के पिता रामबाबू जाटव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे मोबाइल पर बात की थी। वह तब पूरी तरह सामान्य था। सुबह करीब 5:30 बजे ट्रैवल्स के मालिक ने मुझे बताया कि मधुर ने आत्महत्या कर ली है। ट्रैवल्स मालिक को पुलिस ने घटना की जानकारी दी थी।
मधुर जाटव ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक पता नहीं लग सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कहा जा रहा है कि जबलपुर टूर के दौरान मधुर के साथ कुछ अनुचित हुआ, जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिया।