scriptCG News: 15 संस्थाओं के 29 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस, जानें वजह… | CG News: Show cause notice issued to 29 teachers of 15 institutions | Patrika News
बीजापुर

CG News: 15 संस्थाओं के 29 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस, जानें वजह…

CG News: शैक्षिक संकुल समन्वयक के निरीक्षण में स्कूल से शिक्षक नदारद रहे। स्कूल की ऐसी हालात को देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने फौरन अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

बीजापुरFeb 04, 2025 / 12:50 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 15 संस्थाओं के 29 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस, जानें वजह...
CG News: बीजापुर जिले में शासकीय विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था और संचालन की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग के अफसर नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को शैक्षिक संकुल समन्वयक के किए गए औचक निरीक्षण में 15 शालाओं से 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है।

CG News: शिक्षकों की लापरवाही

नोटिस में शिक्षकों से कहा गया है कि विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें वे अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए और विद्यालय भी बंद था। इस स्थिति के कारण छात्रों की शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुईं और उनकी प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। यह न केवल विद्यार्थियों की शिक्षा में रुकावट डालता है, बल्कि यह शिक्षकों की लापरवाही को भी दर्शाता है।

शिक्षा विभाग को नहीं मिला संतोषजनक जवाब

नोटिस में आगे कहा गया है कि शिक्षक का प्राथमिक कर्तव्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षण प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। शिक्षकों की अनुपस्थिति से न केवल शैक्षिक प्रक्रिया बाधित हुई, बल्कि छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती थी, जिससे अप्रिय घटना या आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (क) एवं (ग) के विपरीत मानते हुए कदाचरण की श्रेणी में रखा गया है। इस मामले में यदि शिक्षकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता या निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं प्रस्तुत किया जाता, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Teachers: प्रिंसिपल के 200 पद खाली… प्रमोशन पाने शिक्षक घेरेंगे DEO का दफ्तर

इन शिक्षकों को मिला कारण बताओ नोटिस

CG News: ईश्वरी चापड़ी प्र.अध्यापक, संध्या मरावी सहा. शिक्षक सीबीएसई प्रा.शा. पेदाकावली, रमेश जुमड़े प्र.अ., नवीन मट्टी प्रा शा मिड़ते, रमैया यालम सहा.शि. एलबी. प्रा.शा. कुड़ियाम पारा पेदाकोड़ेपाल, विजय लक्ष्मी कुर्रे प्र.अ., राकेश पुजारी सहा. शि. एलबी, प्रीति तिग्गा प्र. शाला पेदाकोड़ेपाल, पुष्पलता कार्तिकेय प्र.अ. फूलबाई बैग सहा.शि. प्राथमिक शाला इटपाल, अर्पणा कुमार सहा.शि. एलबी बीजापुर, भारती नेताम सहा शिक्षक बालक आश्रम शाला गोंगला, प्रमिला मोरला प्र.अ., रामगोपाल मांझी शिक्षक एलबी, साहिन परवीन शिक्षक एलबी।
आराधना दुर्गम शिक्षक एलबी मा. शाला इटपाल, रुकमणि भोयर प्र.अ., तुलसी राना सहा.शि. एलबी प्र.शा. मूसालूर, भीमा चेपा प्र.अ., बसंत कुमार शिक्षक प्र.शा. डोंगरी पारा मूसालूर, वेंकटेश्वर गुरला प्र.अ. प्राथमिक शाला भोगमगुड़ा, शैलेन्द्र वाचम सहायक शिक्षक एलबी प्रा. शाला सरपंच पारा चेरपाल, अलमा संगा प्र.अ., गोपाल कृष्ण पांडे सहायक शिक्षक एलबी, गजेंद्र कुमार सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला रेंगानार, गन्नूराम वटी प्र.अ. पोटा केबिन नेमेड, बीआर अमांद प्र.अ., तरुण सेमल शिक्षक एलबी, सीएच रामाराव शिक्षक एलबी और राजेश कुमार शाह शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला चेरपाल शामिल हैं।

Hindi News / Bijapur / CG News: 15 संस्थाओं के 29 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस, जानें वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो