scriptNaxal News: फोर्स को मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली, मुखबिरी के शक में ग्रामीणों से लूटे करीब 123 मोबाइल | Naxal News: Naxalites looted mobile phones from villagers | Patrika News
बीजापुर

Naxal News: फोर्स को मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली, मुखबिरी के शक में ग्रामीणों से लूटे करीब 123 मोबाइल

Naxal News: नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक है कि गांव में उनकी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को दी जाती रही है।

बीजापुरDec 14, 2024 / 08:43 am

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News
Naxal News: बीजापुर के नेंड्रा व पुन्नुर के जंगल में शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया की बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेन्ड्रा और पुन्नुर के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी के हथियार बंद नक्सलियों के जमावड़े होेने की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, कोबरा, 210 एवं यंग प्लाटून 168 केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त टीम नेन्ड्रा- पुन्नुर की और निकली थी।

Naxal News: एक ग्रामीण की हत्या कर शव गांव में फेंका

वहीं सुकमा जिले में फोर्स को मिल रही लगातार सफलता से नक्सली बौखला गए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर नक्सलियों का टॉप कैडर सशंकित है। अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए नक्सलियों ने सुकमा जिले चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ गांव में 123 ग्रामीणों के मोबाइल लूट लिए। (Chhattisgarh News) नक्सलियों को शक था कि ग्रामीण, मोबाइल की मदद से पुलिस को उनके मूवमेंट की सूचना देते हैं। इससे पहले उन्होंने एक ग्रामीण की मुखबिर के शक हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें

Naxalites Arrested: गोपनीय सैनिक की हत्या, 3 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार…

गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त

Naxal News: नक्सलियों का ग्रामीणों का मोबाइल लूटना, उनके लिए ही मुसीबत का सबब बन जाएगा, क्योंकि बस्तर इलाके में 550 से ज्याद नए मोबाइल टावर लगाए गए हैं। जिससे इन नक्सलियों की लोकेशन ट्रेस करने में अब आसानी होगी। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव में नक्सलियों ने मड़कम हड़मा (31) के घर गुरुवार की रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे। इन्होंने मड़कम को घर से बाहर निकाला व अपने साथ लेकर चले गए।
शुक्रवार उसका शव गांव से कुछ दूर देखा गया। (Chhattisgarh News) इधर नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक है कि गांव में उनकी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को दी जाती रही है।

Hindi News / Bijapur / Naxal News: फोर्स को मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली, मुखबिरी के शक में ग्रामीणों से लूटे करीब 123 मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो