scriptLeopard Attack Bijnor: 12 साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला, गर्दन और चेहरे पर किया अटैक, हायर सेंटर रेफर | Leopard attack on 12 year old girl in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

Leopard Attack Bijnor: 12 साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला, गर्दन और चेहरे पर किया अटैक, हायर सेंटर रेफर

Leopard Attack Bijnor: यूपी के बिजनौर में एक 12 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से बच्ची की गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जिसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बिजनोरFeb 15, 2025 / 08:00 am

Mohd Danish

Leopard attack on 12 year old girl in Bijnor

Leopard Attack Bijnor: 12 साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला..

Leopard Attack Bijnor: बिजनौर जिले के थाना नहटौर इलाके में तेंदुए के हमलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार शाम एक और दर्दनाक घटना में तेंदुए ने 12 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से बच्ची की गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जिसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।

लोगों में दहशत का माहौल

जानकारी के अनुसार, मां के साथ जंगल गई 12 वर्षीय बच्ची साक्षी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें

रिकार्ड रूम में हेराफेरी मामले में कोर्ट पहुंचे आजम-अब्दुल्ला, जमानत के लिए दी अर्जी, सुनवाई आज

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जंगल में लंबे समय से तेंदुआ दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि कई बार मांग करने के बाद भी वन विभाग ने तेंदुए को पकड़वाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। गांव में पिंजरे लगवाकर तेंदुए को पकड़वाया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / Leopard Attack Bijnor: 12 साल की बच्ची पर तेंदुए का हमला, गर्दन और चेहरे पर किया अटैक, हायर सेंटर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो