पुलिस के अनुसार सोमवार रात को एएसपी ग्रामीण कैलाश संदू साधुणा गांव से पुलिस पब्लिक पंचायत के आयोजन से लौट रहे थे। वे तैलियानाडी से पांचू रोड़ पर पहुंचे। तब जेठाराम की ढाणी की तरफ से एक बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई, जिसके शीशे काले थेँ उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और गाड़ी को भगा ले गया। इस पर पांचू थानाधिकारी मय टीम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश संदू ने सरकारी गाड़ी से बोलेरो कैम्पर से पीछा किया। पुलिस टीमों ने करीब चार से पांच किलोमीटर तक पीछा किया। बोलेरो गाड़ी चालक ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की।
आज बच गए…, अगली बार नहीं बचोगे
बोलेरो कैम्पर को पलाना निवासी हरीराम कड़वासरा चला रहा था। कैम्पर में पांचू निवासी जेठाराम पुत्र केशुराम जाट दो अन्य लोग सवार थे। आरोपियों ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद आरोपी जेठाराम ने कहा कि आज तो बच गए, आईन्दा हमारे काम में रुकावट डालने के लिए गाड़ी आगे मत लगा देना अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। बाद में आरोपी कच्चे रास्ते से होते हुए कक्कू की तरफ भाग गए।
आरोपियों की पहचान की
बिना नंबरी की गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक भगा ले गया। एएसपी ग्रामीण व पांचू थानाधिकारी ने पीछा किया तो बदमाशों ने एएसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ पांचू थाने में मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैँ। नामजद आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता कर रहे हैं। रामकेश मीणा, थानाधिकारी पांचू