scriptबाइक सवार दो व्यक्तियों से नौ लाख की लूट, बदमाश फरार | Robbery of Rs 9 lakh from two persons riding a bike, the miscreant absconds | Patrika News
बीकानेर

बाइक सवार दो व्यक्तियों से नौ लाख की लूट, बदमाश फरार

नोखा में बाइक पर लाखों रुपए लेकर आ रहे दो व्यक्तियों के साथ लूट होने का मामला सामने आया है। वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। वारदात का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।

बीकानेरJan 15, 2025 / 09:35 am

Jai Prakash Gahlot

– नोखा थाना इलाके के राणेराव तालाब के पास हुई वारदात

  • बदमाशों की धरपकड़ के लिए कराई नाकाबंदी 
बीकानेर। बाइक पर लाखों रुपए लेकर आ रहे दो व्यक्तियों के साथ लूट होने का मामला सामने आया है। वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। वारदात का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बीकानेर के नत्थूसर बास निवासी मांगीलाल रामावत नोखा में अपने दोस्त कानाराम जाट से रुपए लेने आया था। वह रात को कानाराम से नौ लाख रुपए लिए थे। कानाराम उसे अपनी बाइक पर बस चढ़ाने के लिेए बाइक पर आ रहा था। रात करीब 10 बजे वह जैसे ही राणेराव तालाब के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। मागीलाल व कानाराम कुछ समझ पाते तब तक बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। बग में नौ लाख रुपए थे।

पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, पीछा किया

थानाधिकारी के मुताबिक पीड़ित मांगीलाल ने बताया कि पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। बाद में आरोपी रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। उन्होंने बाइक से उनका पीछा किया लेकिन रात में अंधेरा होने से वे भाग गए। इसके बाद पुलिस को इत्तला दी।

दोस्त के रुपए लेने आया था, रेकी कर की वारदात

थानाधिकारी ने बताया कि वारदात सी सूचना मिलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पीड़ित मांगीलाल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कराई। वहीं घटनास्थल व शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीमों गठित की गई है। 
थानाधिकारी ने बताया की पीड़ित के मुताबिक वह अपने दोस्त के रुपए कानाराम से लेने आया था। वह किसी फैक्ट्री में मैनेजर है। मंगलवार शाम को ही वह नोखा पहुंचा था। पुलिस को आशंका है बदमाशों ने पीड़ित की रेकी की, उन्हें पता था कि वह रुपए लेकर जाएगा। तब ही आरोपियों ने उनका पीछा किया और कानाराम के धर से निकलने के कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम दे दिया।

Hindi News / Bikaner / बाइक सवार दो व्यक्तियों से नौ लाख की लूट, बदमाश फरार

ट्रेंडिंग वीडियो