संगीनों के साए में है बीकानेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा, बॉर्डर चौकियों को मिले और वाहन-स्टाफ
Bikaner News : भारत पाक तनाव के बीच बीकानेर जिले की 136 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सख्त निगरानी हो रही है। बॉर्डर चौकियों पर हाई अलर्ट है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। बॉर्डर चौकियों को और वाहन और स्टाफ मिले।
Bikaner News : पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है। बीकानेर जिले के खाजूवाला, दंतौर और रणजीतपुरा थाना क्षेत्रों की लगभग 136 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है। इन संवेदनशील इलाकों में अब पुलिस चौकियों को अतिरिक्त संसाधन और स्टाफ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
हाल ही में पुलिस मुख्यालय से बीकानेर को 15 नए चौपहिया वाहन (बोलेरो) मिले हैं। इनमें से 7 वाहन बॉर्डर के थानों और चौकियों को आवंटित किए जाएंगे। शेष वाहन जरूरत अनुसार शहरी और ग्रामीण थानों में भेजे जाएंगे।
थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग – सीओ खाजूवाला
सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला ने बताया कि सभी चौकियां नियमित रूप से संचालित हो रही हैं और इनकी मॉनिटरिंग थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। चौकियों का मुख्य कार्य क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, तस्करी रोकना और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और संसाधनों को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस तंत्र को चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि कोई चूक न हो।
खाजूवाला थाने की 32 हैड चौकी, दंतौर थाने की 16 केएचएम और रणजीतपुरा थाने की 95 आरडी एवं बरसलपुर चौकी पूर्ण रूप से संचालित की गई है। चौकियों में एक-एक हवलदार और तीन-तीन सिपाहियों को तैनात किया गया है। एक-एक बाइक दी गई है। थाने की गश्त वाली गाड़ी राउंड द क्लॉक गश्त पर रहती है।