scriptपरिजनों को फोन कर कहा- मर रहा हूं और फोन किनारे रख कूद गया तालाब में | youth suicide by jumping into Kolayat Sarovar in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

परिजनों को फोन कर कहा- मर रहा हूं और फोन किनारे रख कूद गया तालाब में

मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने कोलायत सरोवर में कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले परिजनों को फोन कर कहा कि मैं मर रहा हूं।

बीकानेरMay 14, 2025 / 03:19 pm

Kamlesh Sharma

बीकानेर/श्रीकोलायत। मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने कोलायत सरोवर में कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक ने तालाब में छलांग लगाने से पहले परिजनों को फोन कर कहा कि मैं मर रहा हूं। ऐसा कह कर उसने फोन घाट पर रख दिया और तालाब में छलांग लगा दी।
घरवालों ने फोन में पानी में गिरने की आवाज सुनी, तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दौड़ कर कपिल सरोवर तालाब पहुंचे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोताखोर रमन शर्मा की मदद से युवक को बाहर निकलवाया गया। अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बिजली घर के पीछे वार्ड नंबर 13 निवासी गोवर्धनराम (21) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। सोमवार रात को भी उसने शराब पी रखी थी। रात करीब एक बजे घर से झगड़ा करके निकल गया। बाद में कपिल सरोवर पहुंच कर अपने भाई को फोन किया था।
यह भी पढ़ें

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर ही मौत, मामा की शादी में आए थे

ऐसे पता चला

गोवर्धन के फोन करने के बाद परिजन कपिल सरोवर घाट पहुंचे और पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी को चेक किया। तब एक युवक बाइक पर घाट की तरफ आता तो दिखाई दिया, लेकिन वापस जाते हुए नहीं दिखा। बाद में घाट के पास उसके कपड़े, मोबाइल व बाइक बरामद हुई। गोताखोर ने तलाशा, तब युवक का शव मिल गया। गोवर्धन अविवाहित था। हालांकि, हाल ही उसकी सगाई जरूर हुई थी।

Hindi News / Bikaner / परिजनों को फोन कर कहा- मर रहा हूं और फोन किनारे रख कूद गया तालाब में

ट्रेंडिंग वीडियो