कार का टायर फटा, चालक छोड़ भागा हादसे के समय कार की स्पीड तेज थी। मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने के बाद कार का भी अगला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। कार मोटरसाइकिलों को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए भी ले गई। हादसे का पता चलने पर समाजसेवी दिलीप सिंह, बिरजूराम मेघवाल, नीलकमल वेद मौके पर पहुंचे। खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल रविवार सुबह मोर्चरी के आगे पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
शव पहुंचे गांव, शोक का माहौल पुलिस ने रविवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोपहर में जब नाल बड़ी गांव में शव पहुंचे, तो कोहराम मच गया। राहल और गोरधन सगे भाइयों की एक ही आंगन से अर्थी निकली। तब परिजन ही नहीं, मोहल्ले के लोग भी आंसुओं को रोक नहीं पाए। जानकारी के मुताबिक मृतक कोजूराम व ओमप्रकाश भी अपने परिवार में इकलौते थे। दोपहर बाद गमगगीन माहौल में चारों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नाल थाने में नाल बड़ी निवासी भीयाराम पुत्र मुनाराम मेघवाल की ओर से कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज करााया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।