scriptकार ने दो बाइक को मारी टक्कर, 150 मीटर घसीट ले गई, सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत, गांव में कोहराम | Car hit two bikes, dragged them for 150 meters, four youths including two brothers died | Patrika News
बीकानेर

कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, 150 मीटर घसीट ले गई, सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत, गांव में कोहराम

मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने के बाद कार का भी अगला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।

बीकानेरMar 03, 2025 / 12:26 am

Brijesh Singh

 विवाह समारोह में काम कर घर लौट रहे युवकों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का पता चलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची।नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब पौने दो बजे (जैसलमेर रोड) पुलिस फायरिंग रेंज के नजदीक हुआ। नाल बड़ी निवासी ओमप्रकाश (29) पुत्र गंगाराम, कोजुराम उर्फ श्यामलाल (18) पुत्र बिरजूराम, राहुल (25) पुत्र चोरूराम और गोरधन (30) पुत्र चोरुराम बाइक पर गांव आ रहे थे। यह सभी बीकानेर में किसी शादी समारोह में काम करके वापस घर लौट रहे थे। पुलिस फायरिंग रेंज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चारों युवक उछल कर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार का टायर फटा, चालक छोड़ भागा

हादसे के समय कार की स्पीड तेज थी। मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने के बाद कार का भी अगला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। कार मोटरसाइकिलों को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए भी ले गई। हादसे का पता चलने पर समाजसेवी दिलीप सिंह, बिरजूराम मेघवाल, नीलकमल वेद मौके पर पहुंचे। खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल रविवार सुबह मोर्चरी के आगे पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
शव पहुंचे गांव, शोक का माहौल

पुलिस ने रविवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोपहर में जब नाल बड़ी गांव में शव पहुंचे, तो कोहराम मच गया। राहल और गोरधन सगे भाइयों की एक ही आंगन से अर्थी निकली। तब परिजन ही नहीं, मोहल्ले के लोग भी आंसुओं को रोक नहीं पाए। जानकारी के मुताबिक मृतक कोजूराम व ओमप्रकाश भी अपने परिवार में इकलौते थे। दोपहर बाद गमगगीन माहौल में चारों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नाल थाने में नाल बड़ी निवासी भीयाराम पुत्र मुनाराम मेघवाल की ओर से कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज करााया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Bikaner / कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, 150 मीटर घसीट ले गई, सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत, गांव में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो