मिली जानकारी के अनुसार आचार्य चौक में रहने वाली यष्टिका आचार्य घर के कुछ दूरी पर स्थित नत्थूसर बड़ा गणेश मंदिर के पास जिम में रेग्यूलर प्रेक्टिस के लिए जा रही थीं। कल शाम भी वे अपने कोच और साथियों के साथ वहां मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि वे करीब 270 किलो वेट के साथ स्क्वाट लगा रही थीं। उस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और वेट उनकी गर्दन पर गिरा। वे वहीं बेहोश हो गई।
उनको कोच और साथियों ने उनको सीपीआर देने की कोशिश कीए बाद में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य बाहर थेए उनको तुरंत बीकानेर बुलाया गया। यष्टिका कई स्टेट और नेशनल लेवल के टूर्नामेंट जीत चुकी थीं। कुछ समय पहले उन्होनें गोवा में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीते थे। परिवार के साथ ही पूरे शहर में शोक की लहर है।