scriptराजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का नया आदेश, अब रिपोर्ट कार्ड नहीं होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड होगा जारी | Rajasthan School Education Council New Order Now Holistic Progress Card will be issued instead of Report Card | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का नया आदेश, अब रिपोर्ट कार्ड नहीं होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड होगा जारी

Rajasthan News : राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों का सिर्फ रिपोर्ट कार्ड ही नहीं, एक समग्र कार्ड भी जारी किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड क्या है जानें?

बीकानेरApr 06, 2025 / 12:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan School Education Council New Order Now Holistic Progress Card will be issued instead of Report Card
Rajasthan News : राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों का सिर्फ रिपोर्ट कार्ड ही नहीं, एक समग्र कार्ड भी जारी किया जाएगा। इसे होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड का नाम दिया गया है। इसमें विद्यार्थियों की विद्यालय में संपूर्ण गतिविधियों का आंकलन होगा। उद्देश्य प्रारम्भिक स्तर पर ही विद्यार्थी को एक मजबूत बुनियाद उपलब्ध कराना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, इस कार्ड में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों के किए गए कार्य एवं शैक्षिक, व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल के विकास को परिलक्षित करने की जानकारी समाहित की जाएगी। अकादमिक एवं गैर अकादमिक प्रगति को भी शामिल किया जाएगा।

गुरुवार को जारी किया आदेश

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस बारे में एक आदेश गुरुवार को जारी किया है। यह कार्ड शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि के पश्चात प्रिंट के माध्यम से विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड देने का उद्देश्य

1- पारिवारिक शिक्षा एवं औपचारिक शिक्षा का समन्वय।
2- विद्यार्थियों का सतत, समग्र एवं व्यापक मूल्यांकन।
3- विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति को अंकों के स्थान पर ग्रेड में दर्ज करना।
4- होलीस्टिक कार्ड के जरिए प्रगति की नियमित एवं निरंतर मॉनिटरिंग करना।
5- विद्यार्थियों के शैक्षिक, व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल पर प्रगति को समेकित रूप से दर्ज करना।
6- विद्यार्थियों के अधिगम अंतराल का निरंतर आंकलन करते हुए कम करना।
7- खेल विधि के माध्यम से पठन, लेखन, भाषा एवं संख्या ज्ञान की समझ का आंकलन।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा घोटाला, अफसरों के खिलाफ कार्रवाई पर विभाग है मौन

यह होगी प्रोग्रेस कार्ड की विशेषता

कार्ड में विद्यार्थियों की 360 डिग्री यानी चौतरफा उपलब्धि अथवा गतिविधि के आयामों को सम्मिलित किया गया है। साथ ही अंकों के स्थान पर ग्रेड दर्ज करते हुए शैक्षिक प्रगति का आकलन किया जाएगा। ए ग्रेड में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जो स्वतंत्र रूप से स्तरीय दक्षता हासिल कर पा रहे हैं। बी ग्रेड ऐसे विद्यार्थियों को मिलेगा, जो शिक्षक की सहायता से कार्य करने में समक्ष हैं और मध्यम स्तर की समझ के साथ दक्ष होंगे। जबकि सी ग्रेड का अर्थ होगा विद्यार्थी शिक्षक की विशेष सहायता से कार्य कर पा रहा है या आरंभिक स्तर की समझ के साथ दक्ष है।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का नया आदेश, अब रिपोर्ट कार्ड नहीं होलीस्टिक प्रोग्रेस कार्ड होगा जारी

ट्रेंडिंग वीडियो