नगरीय क्षेत्र की स्कूलों में अब हरे, नीले और लाल रंग के डस्टबिन लगेंगे। नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र की 50 सरकारी स्कूलों में इन डस्टबिन को स्थापित किया जाएगा। स्कूलों में डस्टबिन लगाने के साथ-साथ निगम स्कूली विद्यार्थियों को गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग संग्रहण करने और स्वच्छता को लेकर जागरुक भी करेगा। निगम की ओर से 50 बालिका विद्यालयों के शौचालयों में लाल रंग के डस्टबिन लगाए जाएंगे। वहीं निगम की ओर से दस सरकारी स्कूल जहां खुला परिसर है, वहां पेड़ पौधों की पत्तियों और खाद्य सामग्रियों से खाद तैयार करने के लिए कंपोस्ट पिट भी बनाए जाएंगे।
बीकानेर•Mar 05, 2025 / 11:23 pm•
Vimal
Hindi News / Bikaner / स्वच्छता की राह पर स्कूल: लगेंगे डस्टबिन, बनेंगे कंपोस्ट पिट