script12th Board Exam: 12वीं बोर्ड का पहला पेपर देने नहीं पहुंचे 299 विद्यार्थी, 131 केंद्रों में हुई परीक्षा, कल से 10वीं का एग्जाम शुरू | 12th Board Exam: 299 students did not appear for first paper of 12th board | Patrika News
बिलासपुर

12th Board Exam: 12वीं बोर्ड का पहला पेपर देने नहीं पहुंचे 299 विद्यार्थी, 131 केंद्रों में हुई परीक्षा, कल से 10वीं का एग्जाम शुरू

12th Board Exam: छग माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 12वीं बोर्ड के एग्जाम शनिवार से शुरू हो गए हैं। पहला पेपर हिंदी का रहा, परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई, जो 12.15 बजे तक चली।

बिलासपुरMar 02, 2025 / 12:05 pm

Khyati Parihar

12th Board Exam: 12वीं बोर्ड का पहला पेपर देने नहीं पहुंचे 299 विद्यार्थी, 131 केंद्रों में हुई परीक्षा, कल से 10वीं का एग्जाम शुरू
12th Board Exam: छग माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 12वीं बोर्ड के एग्जाम शनिवार से शुरू हो गए हैं। पहला पेपर हिंदी का रहा, परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई, जो 12.15 बजे तक चली। इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए। 12वीं कक्षा के लिए 14,933 छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन 14,634 छात्रों ने ही परीक्षा दी। 299 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सामग्रियां सभी परीक्षा केंद्रों में सुबह पहुंचीं।
गोपनीय सामग्रियां सुरक्षा के लिहाज से संबंधित क्षेत्र के थानों में रखी गई थीं। इसे सुबह ही एग्जाम सेंटर लाया गया। परीक्षा के पहले दिन 8 बजे से ही छात्र केंद्रों में पहुंचने लगे। अंदर प्रवेश से पहले स्कूल के शिक्षक व स्टाफ ने उनकी जांच की। इसके बाद सुबह 9 बजे तक छात्र क्लासरूम में पहुंचे। 9 बजकर 5 मिनट पर उत्तर-पत्रिका दी गई। 9.05 बजे प्रश्न पत्र दिया गया। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया। विद्यार्थियों ने 9.15 बजे से उत्तर-पत्रिका में उत्तर लिखना शुरू किया। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से बाहर निकले छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ प्रश्न पत्रों को लेकर चर्चा की।
छात्रों ने बताया कि हिंदी का प्रश्न पत्र आसान रहा। प्रश्न उनके पाठ्यक्रमों से आए हुए थे। पहली परीक्षा के लिए उन्होंने अच्छे से अध्ययन किया था, जिसके चलते सभी प्रश्नों को हल करने में आसानी हुई।
यह भी पढ़ें

12th Board Exam: हिंदी पेपर के सवालों ने किया सरप्राइज़? छात्रों ने बताया- पूछे गए कैसे-कैसे सवाल, देखें

10वीं की परीक्षा कल से

10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर हिंदी का होगा। 131 परीक्षा केंद्रों में 10वीं कक्षा के 25,612 छात्र शामिल होंगे। इस साल भी 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। पिछले साल से बोर्ड ने दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने का नियम लागू किया है। नए नियमों के अनुसार, यदि कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है, तो उसे पूरक परीक्षा की बजाय सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा।

Hindi News / Bilaspur / 12th Board Exam: 12वीं बोर्ड का पहला पेपर देने नहीं पहुंचे 299 विद्यार्थी, 131 केंद्रों में हुई परीक्षा, कल से 10वीं का एग्जाम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो