scriptBilaspur Airport: बिलासा एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक का मॉक ड्रिल, एक ढेर, बची 70 यात्रियों की जान | Bilaspur Airport: Plane hijacked at Bilasa Airport! One pile-up | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Airport: बिलासा एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक का मॉक ड्रिल, एक ढेर, बची 70 यात्रियों की जान

Bilaspur Airport: बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है

बिलासपुरMay 01, 2025 / 02:32 pm

चंदू निर्मलकर

Bilaspur airport
Bilaspur Airport: बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है। कमांडो की टीम ने दो में से एक हाईजेकर को ढेर कर दिया और एक को दबोचा।

संबंधित खबरें

Bilaspur Airport: ऐसे शुरू हुआ अभियान

एयरक्राट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के द्वारा तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को फोन पर सूचित किया गया। तत्पश्चात एयरोड्रोम कमिटी के सारे अधिकारी एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएसओ, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम एकत्रित हुए।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट में बढ़ गई यात्रियों की संख्या, और नई फ्लाइट शुरू करने की मांग

70 यात्रियों की बचाई जान

एयरक्राट के अन्दर कुल 70 यात्री सवार थे। हाईजैकर से उनकी मांगों का समझौता अधिकारियों के द्वारा किया गया। इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम के द्वारा 02 हाईजेकर में से 01 हाईजेकर ढेर कर दिया गया एवं बचे हुए 01 हाईजैकर को दबोच लिया गया। इस पूरी ड्रिल को जिला दंडाधिकारी के मिनिट टू मिनिट निगरानी में संपन्न किया गया।
इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादियों के द्वारा विमान की अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवम यात्रियों को सुरक्षित कैसे निकाला जाता है उसका उसका अभ्यास किया जाता है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Airport: बिलासा एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक का मॉक ड्रिल, एक ढेर, बची 70 यात्रियों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो