scriptBilaspur Namaz Controversy: GGU में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, NSS कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार | Bilaspur Namaz Controversy: NSS coordinator Professor Dilip Jha arrested | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Namaz Controversy: GGU में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, NSS कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

Bilaspur Namaz Controversy: डीएसपी रश्मित कौर चावला ने बताया कि प्रो. दिलीप झा ने विवेचना में सहयोग नहीं किया। सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश भी की। जिस आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

बिलासपुरMay 02, 2025 / 08:07 am

Laxmi Vishwakarma

Bilaspur Namaz Controversy: GGU में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, NSS कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार
Bilaspur Namaz Controversy: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस कैंप के दौरान ईद के मौके पर 155 हिंदू छात्रों से जबरन नमाज़ पढ़वाने के आरोप में एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें विश्वविद्यालय के कई अन्य प्रोफेसर और एक छात्र भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें

Bilaspur Namaz Controversy: 155 हिंदू छात्रों को नमाज़ पढ़ने के लिए किया था मजबूर

यह मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच ग्राम शिवतराई (कोटा) में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान सामने आया। छात्रों ने आरोप लगाया कि 31 मार्च को शिविर में जब ईद का दिन था, तब शिविर में मौजूद 159 छात्रों में से सिर्फ 4 मुस्लिम थे, जबकि बाकी 155 हिंदू छात्रों को नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Namaz Controversy: GGU नमाज मामले में 10 दिन बाद कार्रवाई, NSS कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज

मामले के सामने आने के बाद एबीवीपी और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया, जिसके दबाव में पुलिस ने प्रो. दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। इन पर बीएनएस की धारा 196(ख), 197(1)(ख)(ग), 299, 302 तथा छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश

Bilaspur Namaz Controversy: डीएसपी रश्मित कौर चावला ने बताया कि प्रो. दिलीप झा ने विवेचना में सहयोग नहीं किया। सबूतों को प्रभावित करने की कोशिश भी की। जिस आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से जारी है, और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Namaz Controversy: GGU में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाया नमाज, NSS कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो