Bilaspur GGU: मारपीट के दौरान शिक्षक भी उपस्थित थे..
कुलपति के सामने हुई इस मारपीट के दौरान अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे, लेकिन छात्र आपस में लड़ते रहे। इस पर अभी तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया है। इस झगड़े में फॉरेंसिक के छात्र सक्षम पाठक बेहोश हो गया, जिसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि जम्मू कश्मीर से पढ़ाई करने आए छात्र मोहम्मद रहमान को भी मारपीट में चोट आई है। इस बीच कुछ छात्राओं से भी मारपीट की गई है। मारपीट में घायल छात्र सिम्स में उपचार कराने के बाद कोनी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित में फिजिकल एजुकेशन के छात्रों सहित अन्य छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोनी पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जोनल खेल में नहीं भेजने पर चर्चा करने पहुंचे थे छात्र
एबीवीपी से जुड़े छात्र आराध्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कुछ दिनों से खेल को लेकर ट्रायल चल रहे थे। हाल ही में चेस के ट्रायल में 100 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 6 का चयन हुआ था। इन्हें जोनल खेल प्रतियोगिता में भेजने की बात थी, लेकिन फंड और विशेषज्ञ नहीं होना बताकर इन छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। इसी मुद्दे पर चर्चा करने वीसी के ऑफिस पहुंचे थे। यहां 20-25 बाहरी छात्र उनसे भिड़ गए। मारपीट शुरू कर दी।
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
कुलपति डॉ.आलोक चक्रवाल ने कहा कि ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के बाद बाहर से आए अतिथियों के साथ कार में बैठकर जा रहा था, तभी कुछ छात्र कार को रोकने लगे। अतिथि साथ में थे, ऐसे में कार नहीं रोकी। बाद में छात्रों के दो गुटों में मारपीट की जानकारी मिली। छात्र खेल के संबंध में चर्चा करने के लिए मिलना चाहते थे। मैं हमेशा ऑफिस में उपलब्ध रहता हूं, कभी भी आकर चर्चा कर सकते थे। छात्रों का कुछ पुराना मामला होगा। मारपीट से संबंधित मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।