scriptशिक्षक व एमबीए छात्रा से 71 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानें नहीं तो… | Teacher and MBA student cheated of Rs 71 lakh | Patrika News
बिलासपुर

शिक्षक व एमबीए छात्रा से 71 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानें नहीं तो…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बिलासपुर में लालच का फेर और जानकारी के अभाव में दो लोगों से 71 लाख की ठगी हो गई।

बिलासपुरFeb 02, 2025 / 03:18 pm

Khyati Parihar

शिक्षक व एमबीए छात्रा से 71 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानें नहीं तो...
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बिलासपुर में लालच का फेर और जानकारी के अभाव में दो लोगों से 71 लाख की ठगी हो गई। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा देकर एक शिक्षक से 48 लाख रुपए की और एमबीए छात्रा से क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने पर मुनाफे का लालच देकर 23 लाख रुपए की ठगी की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार सरकंडा के मोपका विवेकानंद नगर कॉलोनी निवासी सौरभ साहू (38) शिक्षक हैं। वे बेमेतरा जिले के कठियाराका स्थित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पदस्थ हैं।

उन्होंने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वाट्सएप पर आनलाइन पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। इस मैसेज में हेल्सबर्ग डायमंड टेंडर कंपनी में निवेश करने पर अधिक मुनाफा होने की बात कही। इस पर भरोसा करके उसने 10 हजार 500 रुपए निवेश कर दिया। दूसरे ही दिन कंपनी के वेबसाइट पर उन्हें 5 हजार 500 रुपए का मुनाफा दिखने लगा। इसके बाद उन्हें आगे निवेश करने के लिए कांट्रेक्टर साइन करने कहा गया। कांट्रेक्ट समाप्त होने से पहले रुपए नहीं निकलने की बात कही गई। इस पर उन्होंने आनलाइन कांट्रेक्ट साइन करके जालसाजों के बताए खातों में करीब 48 लाख रुपए जमा कर दिए।
जब उन्होंने अपने रुपए निकालने की कोशिश की तो पहले 29 लाख रुपए कमीशन के जमा करने कहा गया। इस पर ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पिता और परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की रेंज साइबर थाने में शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मुनाफे के लालच में अलग-अलग बैंकों से लोन लिया है। साथ ही घर के जेवर को गिरवी रखकर करीब 9 लाख रुपए उधार लिए हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: लोन दिलाने किया जा रहा है फर्जी कॉल, इस जाल में फंसे बस्तर के भोले भाले कई ग्रामीण…

ज्यादा मुनाफा के झांसे में आकर गंवाए ₹23 लाख

चकरभाठा क्षेत्र स्थित रामा वैली बोदरी निवासी अंकिता साहू (25) एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। उनके मोबाइल पर 13 जनवरी की शाम अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने उन्हें क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। जालसाजों के झांसे में आकर छात्रा ने 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसमें उन्हें 1 हजार 500 रुपए का मुनाफा ऑनलाइन दिखाया। आगे निवेश के लिए उन्हें कांट्रेक्ट साइन करने और निवेश करने के लिए कहा गया। उसकी बातों में आकर छात्रा ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 23 लाख रुपए जमा कर दिए।
छात्रा ने बताया कि उसने अपने अकाउंट के साथ ही अपनी मां अंबिका साहू, बहन अस्मिता साहू के बैंक अकाउंट से रुपए ट्रांसफर किए थे। छात्रा ने जब अपने रुपए ब्याज सहित वापस लेने की बात कही तो उनसे कमीशन की मांग की गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। छात्रा की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सड़क के लिए अधिग्रहीत जमीन को बेचने का झांसा देकर 6 लाख रुपए ठग लिए

विनोबा नगर निवासी जमीन व्यवसायी आशीष पांडेय से सड़क के लिए अधिग्रहीत जमीन को बेचने का झांसा देकर 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि बहतराई निवासी रामसनेही सूर्यवंशी ने अपनी 8 डिसमिल जमीन को बेचने की बात कही थी। इस पर व्यसायी ने अलग-अलग किस्तों में रामसनेही को 6 लाख रुपए दे दिए। बाद में पता चला कि किसान के नाम पर वहां जमीन ही नहीं है। जिस जमीन को वह बेचने की बात कह रहा है उसे पीडब्लूडी ने पहले ही सड़क के लिए अधिग्रीहत कर लिया है। व्यवसायी की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Hindi News / Bilaspur / शिक्षक व एमबीए छात्रा से 71 लाख रुपए की ठगी, शातिर ने इस तरह दिया झांसा, जानें नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो