scriptGST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू पर GST का छापा, टैक्स चोरी की आशंका… मांगे दस्तावेज | GST Raid: GST raid on Meghna Tobacco in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

GST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू पर GST का छापा, टैक्स चोरी की आशंका… मांगे दस्तावेज

GST Raid: बिलासपुर के सरकंडा में केंद्रीय GST टीम ने छापा मारा है। यह छापा तंबाखू कारोबारी के ठिकाने पर मारी गई है।

बिलासपुरFeb 02, 2025 / 03:07 pm

Khyati Parihar

GST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू पर GST का छापा, टैक्स चोरी की आशंका… मांगे दस्तावेज
GST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू का नकली उत्पाद बनाने और जीएसटी चोरी की आशंका पर शनिवार को सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने सरकंडा की एक फर्म में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी और फर्म का नाम ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी है।
सेंट्रल जीएसटी टीम शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी के ठिकाने पर पहुंची। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों ने बाहर से गेट बंद कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तंबाकू व्यावसायी का नाम संजय आहूजा हैं, जो बड़ा रिटेलर और तंबाकू का थोक विक्रेता है।
बताया जा रहा कि कंपनी में तंबाकू का नकली उत्पाद बनाकर बेचा जा रहा था। जानकारों का कहना है फैक्ट्री में मेघना तंबाकू के नाम से उत्पादन किया जाता है। जबकि, मेघना कंपनी से उनका कोई अनुबंध ही नहीं है। पिछले दिनों तखतपुर पुलिस ने नकली तंबाकू जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस मामले की शिकायत जीएसटी से भी की गई थी।

फैक्ट्री सहित अन्य ठिकानों पर भी जांच

तंबाकू कारोबारी द्वारा जीएसटी चोरी करने की आशंका पर भी टीम जांच कर रही है। शिकायत के बाद जीएसटी की टीम कंपनी के दस्तावेज और उत्पादन सहित आय-व्यय की जानकारी जुटा रही है। परिजन को या अन्य किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

GST Raid: रायपुर समेत गो गैस के 3 ठिकानों पर GST का छापा, अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी… मचा हड़कंप

लाइसेंस लेकर ही काम

संस्थान के संचालक अभिजीत आहूजा का कहना है कि हमारा परिवार 70 वर्षों से तंबाकू एवं किराने का व्यवसाय कर रहा है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में रजिस्टर्ड और लाइसेंस धारक है। लगभग 20 वर्ष से हम खुले तंबाकू के अलावा पैकिंग करके भी माल विक्रय कर रहे हैं। जीएसटी विभाग की जांच में सहयोग कर रहे हैं। जांच पूर्ण होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

Hindi News / Bilaspur / GST Raid: बिलासपुर में मेघना तंबाकू पर GST का छापा, टैक्स चोरी की आशंका… मांगे दस्तावेज

ट्रेंडिंग वीडियो