scriptहाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा… राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में 23,760 कैदी हुए शामिल, चेहरे पर दिखी खुशियां | Bilaspur News: 23,760 prisoners appeared in the nationwide assessment test | Patrika News
बिलासपुर

हाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा… राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में 23,760 कैदी हुए शामिल, चेहरे पर दिखी खुशियां

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में जिले में लक्ष्य के मुताबिक 95% शिक्षार्थियों ने भाग लिया।

बिलासपुरMar 24, 2025 / 12:02 pm

Khyati Parihar

हाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा… राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में 23,760 कैदी हुए शामिल, चेहरे पर दिखी खुशियां
Bilaspur News: बिलासपुर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में जिले में लक्ष्य के मुताबिक 95% शिक्षार्थियों ने भाग लिया। जिले के चारों विकासखंडों में 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
30,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से निरक्षर का कलंक मिटाने के लिए 23,760 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 14,192 महिलाएं और 9,568 पुरुष शामिल थे। परीक्षा के दौरान 15 से 95 वर्ष तक के शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह भी पढ़ें

Central Jail Raipur: तिहाड़ के बाद रायपुर सेंट्रल जेल में सबसे ज्यादा कैदी कर रहे PG की पढ़ाई, यहां है संस्कृत की पाठशाला

केंद्रीय जेल में 137 बंदियों ने भी दी परीक्षा

बिलासपुर केंद्रीय जेल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 137 बंदियों ने परीक्षा दी। जो बंदी कभी अंगूठा लगाकर जेल में दाखिल हुए थे, वे अब हस्ताक्षर करना सीख चुके हैं, जिससे उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी झलक रही थी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया था। भारत सरकार के विशेष ऑब्जर्वर शिवा श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों और केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया।

Hindi News / Bilaspur / हाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा… राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में 23,760 कैदी हुए शामिल, चेहरे पर दिखी खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो