याचिका में रिटर्निंग ऑफिसर की जगह इलेक्शन ऑफिसर को प्रतिवादी बना दिया गया था। उल्लेखनीय है कि नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सभापति अशोक विधानी की पत्नी एल पद्मजा पूजा विधानी को उम्मीदवार बनाया है। पूजा विधानी ने नामांकन पत्र के साथ ओबीसी जाति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है। उनके जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बसपा के मेयर प्रत्याशी आकाश मौर्य ने याचिका दायर की।
यह है मामला
बिलासपुर नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सभापति अशोक विधानी की पत्नी एल पद्मजा पूजा विधानी को उम्मीदवार बनाया है। उनकी जाति को लेकर पूर्व में आपत्ति करते हुए कांग्रेस ने आपत्ति की थी। निर्वाचन अधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने जाति प्रमाण पत्र को सही ठहराते हुए कांग्रेस की आपत्ति खारिज की थी। इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने इसी मुद्दे पर याचिका दायर की।