मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरताल के भदौरिया खार निवासी उरेंद्र लोनिया (20) सोमवार रात स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहा था। काफी स्पीड में बाइक चलाते हुए अभी वह वह सेमरताल से निकलकर सेंदरी नेशनल हाइवे पर पहुंचा था, तभी उसकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई।
CG Accident News: बाइक सवार युवक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क से दूर करीब 20 मीटर तक युवक घसीटता रहा। जिसके चलते उसके पैंट और शर्ट तक निकल गए।
युवक के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी कोनी पुलिस को दी। आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान की।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। उसकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।