scriptसावधान! फ्री का इंटरनेट पड़ सकता है महंगा, साइभर ठगी से बचने के लिए रखे ये ध्यान… | Attention Free internet can prove costly, | Patrika News
बिलासपुर

सावधान! फ्री का इंटरनेट पड़ सकता है महंगा, साइभर ठगी से बचने के लिए रखे ये ध्यान…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बिलासपुर जिले में ईदगाह चौक स्थित नाइस टेक कप्यूटर एजूकेशन में साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बिलासपुरDec 25, 2024 / 01:20 pm

Shradha Jaiswal

patrika raksha kavach
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ईदगाह चौक स्थित नाइस टेक कप्यूटर एजूकेशन में साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुय उद्देश्य डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति युवाओं को सतर्क करना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से सुरक्षा पर सेमिनार, देखें तस्वीरें

CG News: साइबर फ्रॉड से बचने के कुछ अहम सुझाव

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट एएसपी सुमित कुमार धोतरे ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के कुछ अहम सुझाव दिए। कार्यक्रम में संस्थान के संचालक रविंद्र प्रताप सिंह सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
एएसपी ने बताया कि फिशिंग, हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी कॉल और ईमेल स्कैम जैसी घटनाएं आजकल आम हो गई हैं, जिनसे बचने के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। फ्री का नेट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। सार्वजनिक वाई-फ़ाई पर सुरक्षित रूप से इंटरनेट सर्फ करने के लिए वीपीएन सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए। कूरियर कंपनियों के नाम से आने वाले मैसेज को गंभीरता से लें । कोई क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा जा रहा है तो क्लिक न करें।

ऐसे बचे ठगी से…

सामान की डिलीवरी के लिए बिल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें।

बड़ी कंपनियां कूरियर को रीशेड्यूल करने के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं मांगती

डिलीवरी के लिए कूरियर प्रोसेसिंग जैसे मैसेज आ रहे हैं तो इससे जुड़े लिंक को इग्नोर करें।

Hindi News / Bilaspur / सावधान! फ्री का इंटरनेट पड़ सकता है महंगा, साइभर ठगी से बचने के लिए रखे ये ध्यान…

ट्रेंडिंग वीडियो