scriptCG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज.. | CG Crime News: Bilaspur and Raipur have similar figures in rape crimes, 218 | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: बिलासपुर जिले में दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान हैं। रायपुर में भी 2024 में 218 दुष्कर्म दर्ज हुए हैं।

बिलासपुरDec 25, 2024 / 12:52 pm

Shradha Jaiswal

Minor raped and murdered in Barmer
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान हैं। रायपुर में भी 2024 में 218 दुष्कर्म दर्ज हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पुलिस की नाकामी, टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले और घर में जुआ खिलाने वाले अब भी फरार

CG Crime News: दुष्कर्म रायपुर के बराबर

CG Crime News: महिला हेल्पलाइन नंबर और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा अपराधियों के खिलाफ सत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी लगातार जिले में दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में ज्यादातर प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा देकर सालों तक दुष्कर्म करने वाले ज्यादा हैं।
जबकि सामूहिक दुष्कर्म के मामले नाममात्र हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो 218 दुष्कर्म के मामलों में 180 से अधिक मामले तो 18 से 35 वर्ष की युवतियों ने दर्ज कराए हैं। इसमें भी शादी का वादा, नौकरी लगाने जैसे मामले अधिक हैं।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो