CG High Court: दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होना मुश्किल
छात्र सत्येन्द्र प्रकाश सूर्यवंशी ने
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह एक साथ दो डिग्रियों पं. सुंदरलाल शर्मा (ओपन) विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू.) और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से एलएलबी तृतीय वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा जारी अंतिम परीक्षा कार्यक्रम में चार विषयों की परीक्षा एक ही दिन और एक ही समय पर निर्धारित की गई है, जिससे उसे दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होना मुश्किल है।
याचिका में यह भी उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एक संशोधित अधिसूचना जारी कर दो डिग्रियों को एक साथ पढ़ने की अनुमति दी गई है और छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 लागू करते हुए समावेशी शिक्षा पद्धति अपनाने का निर्देश दिया है।
छात्र का तर्क- परीक्षा से वंचित करना संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन
CG High Court: छात्र ने तर्क दिया कि यदि वह परीक्षा देने से वंचित होता है तो यह
संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है। इसलिए कोर्ट को परीक्षा कार्यक्रमों पर स्थगन लगाना चाहिए। राज्य और संबंधित विश्वविद्यालयों के अधिवक्ताओं ने याचिका का विरोध किया।