scriptCG News: सुरक्षा की नई पहल… महिला आरपीएफ कर्मियों को अब मिलेगा मिर्च स्प्रे | CG News: Women RPF personnel will get pepper spray | Patrika News
बिलासपुर

CG News: सुरक्षा की नई पहल… महिला आरपीएफ कर्मियों को अब मिलेगा मिर्च स्प्रे

CG News: वर्तमान में आरपीएफ में महिला कर्मियों की 9 प्रतिशत भागीदारी है, जो सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे अधिक है। महिला आरपीएफ कर्मी सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे संकट में फंसी महिला यात्रियों की भी मदद करती हैं।

बिलासपुरMar 09, 2025 / 02:14 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: सुरक्षा की नई पहल... महिला आरपीएफ कर्मियों को अब मिलेगा मिर्च स्प्रे
CG News: महिला दिवस पर रेलवे ने महिला यात्रियों की बेहतर सुरक्षा करने और महिला आरपीएफ कर्मियों को और सशक्त बनाने उन्हें मिर्च स्प्रे कैन से लैस करने का निर्णय लिया है। यह गैर-घातक लेकिन प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतियों का सामना करने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई करने में मदद करेगा।

CG News: महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों को यह स्प्रे विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों, चलती ट्रेनों और दूरस्थ क्षेत्रों में गश्त और सुरक्षा के दौरान उपयोग के लिए दिया जाएगा। इस पहल से अकेली यात्रा कर रही महिलाओं और बच्चों के साथ सफर करने वाली यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव का कहना है कि महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिर्च स्प्रे से लैस कर हम महिला आरपीएफ कर्मियों की आत्मनिर्भरता और सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत कर रहे हैं। यह कदम प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

आरपीएफ में महिला कर्मियों की 9 प्रतिशत भागीदारी, कर रहीं बेहतर काम

वर्तमान में आरपीएफ में महिला कर्मियों की 9 प्रतिशत भागीदारी है, जो सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे अधिक है। महिला आरपीएफ कर्मी सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे संकट में फंसी महिला यात्रियों की भी मदद करती हैं। ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत वर्ष 2024 में अब तक 174 गर्भवती महिलाओं को ट्रेन में सुरक्षित प्रसव कराने में सहायता की गई। स्टेशनों, चलती ट्रेनों और दूरस्थ क्षेत्रों में गश्त-सुरक्षा के दौरान जरूरत पड़ने पर कर सकेंगी उपयोग

मेरी सहेली टीमों की भूमिका और बढ़ी

CG News: रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही ‘मेरी सहेली’ टीमों का गठन किया गया है, जो रोजाना लगभग 12,900 महिला यात्रियों से संपर्क कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने में मदद करती हैं। रेलवे की इस नई पहल से महिला यात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता होगी।

Hindi News / Bilaspur / CG News: सुरक्षा की नई पहल… महिला आरपीएफ कर्मियों को अब मिलेगा मिर्च स्प्रे

ट्रेंडिंग वीडियो