रुला देगी गर्मी! रायपुर में पारा 42 डिग्री के पार तापमान, जानें कैसा रहेगा अगले दो दिनों का हाल
आगामी दो दिन लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हीट वेव यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है। इससे अधिकतम तापमान और बढ़ सकता है। जिसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतमबिलासपुर – 43.7 – 25.4
पेंड्रा – 42.2 – 23.8
अंबिकापुर – 40.4 – 19.6
रायपुर – 43.2 – 29.7
जगदलपुर – 38.1 – 25.9
दुर्ग – 44.2 – 25.2
तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें
हाइड्रेशन: पानी व अन्य तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।संतुलित आहार: ताजे फलों व सलाद का सेवन करें, जो शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं।
आराम एवं नींद: पर्याप्त आराम और नींद लेना आवश्यक है, ताकि शरीर को आराम मिले।
धूप से बचें: सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक धूप में जाने से बचें।
जिन मरीजों को पहले से ही बीपी या शुगर की समस्या है, उन्हें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।