scriptCrime News: दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंका कर देने वाली बात! जानें… | Crime News: bride hanged herself on third day of wedding | Patrika News
बिलासपुर

Crime News: दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंका कर देने वाली बात! जानें…

Crime News: 17 अप्रैल की सुबह लक्ष्मी सोकर उठी और घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़ दिया। लक्ष्मी की लाश लटक रही थी।

बिलासपुरApr 20, 2025 / 03:50 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंका कर देने वाली बात! जानें...
Crime News: कोटा क्षेत्र में शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता ने मायके में टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वो अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। गर्म कायम कर पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच में जुट गई है।

Crime News: परिजन ने अंदर से बंद तोड़ दिया दरवाजा

मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के अमाली गांव निवासी लक्ष्मी भैना (23) की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में दुआस भैना से हुई थी। शादी के दूसरे दिन सुबह उसकी विदाई हुई। उसके साथ ससुराल बुआ और मामी भी गई थीं। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए। रात को उसे लेकर गांव आ गए।
17 अप्रैल की सुबह लक्ष्मी सोकर उठी और घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़ दिया। लक्ष्मी की लाश लटक रही थी। उसे तत्काल कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में सुहागरात मनाए बिना भागी दुल्हन, इस तरह की फर्जी शादी फिर… 4 आरोपी गिरफ्तार

सगाई के बाद से खुश नहीं थी लक्ष्मी

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगाई के बाद लक्ष्मी ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। साथ ही अपने होने वाले पति दुआस के बारे में भी पूछा था। भाई ने अच्छा वर बताकर शादी करने के लिए कहा था। इसके बाद सब सामान्य चल रहा था।
शादी के बाद जब उसे मायके वाले ससुराल से लेकर घर आए, तब भी उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका नहीं थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि लक्ष्मी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के लिए यह प्रश्न पहेली बनी हुई है।

उनको परेशान नहीं करना…

Crime News: आत्महत्या स्थल पर जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार-वालों को परेशान नहीं करने का जिक्र किया है। हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं लिखी गई है। सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच में जुट गई है। मायके व ससुरालवालों से गहन पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / Crime News: दुल्हन ने शादी के तीसरे दिन लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंका कर देने वाली बात! जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो