Crime News: परिजन ने अंदर से बंद तोड़ दिया दरवाजा
मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के अमाली गांव निवासी लक्ष्मी भैना (23) की शादी 15 अप्रैल को
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में दुआस भैना से हुई थी। शादी के दूसरे दिन सुबह उसकी विदाई हुई। उसके साथ ससुराल बुआ और मामी भी गई थीं। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए। रात को उसे लेकर गांव आ गए।
17 अप्रैल की सुबह लक्ष्मी सोकर उठी और घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़ दिया। लक्ष्मी की लाश लटक रही थी। उसे तत्काल कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
सगाई के बाद से खुश नहीं थी लक्ष्मी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगाई के बाद लक्ष्मी ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। साथ ही अपने होने वाले पति दुआस के बारे में भी पूछा था। भाई ने अच्छा वर बताकर शादी करने के लिए कहा था। इसके बाद सब सामान्य चल रहा था।
शादी के बाद जब उसे मायके वाले ससुराल से लेकर घर आए, तब भी उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका नहीं थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि लक्ष्मी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के लिए यह प्रश्न पहेली बनी हुई है।
उनको परेशान नहीं करना…
Crime News:
आत्महत्या स्थल पर जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार-वालों को परेशान नहीं करने का जिक्र किया है। हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं लिखी गई है। सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस मामले की हर पहलुओं से जांच में जुट गई है। मायके व ससुरालवालों से गहन पूछताछ की जा रही है।