Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मैसेज आया कि जल्द रुपए डालिए: आरोपी
सुबह करीब 10 बजे ‘रुपए ऐप’ ग्रुप के नाम से एक युवक के
वाट्सऐप पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि आपने जो लोन लिया है, उसकी एक किस्त 1225 रुपए लंबे समय से बकाया है। तत्काल जमा कीजिए, नहीं तो सिविल स्कोर कम हो जाएगा। साथ ही अपने स्तर पर कार्रवाई स्वरूप सभी बैंकों में इसकी जानकारी दे देंगे, जिससे आगे कहीं भी लोन नहीं मिलेगा।
इसे साबित करने युवक का बैक अकाउंट डिटेल, उसकी फोटो भी सेंड किया। इसके अलावा क्यूआर स्कैनर भेज कर मैसेज किया कि जल्दी इसमें किस्त की राशि डालें। अपने काम में मशगूल युवक ने मैसेज पढ़ कर स्कैनर में रुपए डाल दिए। फिर मैसेज आया कि जल्द रुपए डालिए।
इस पर युवक ने मैसेज किया कि उसने तो रुपए डाल दिए हैं। इस पर जवाब मिला कि रुपए नहीं आए। जल्द डालें, आपके पास बस चंद मिनट हैं। इस पर युवक का माथा ठनका, गौर से मैसेज को देखा तो पता चला कि उसने तो कभी इस ऐप से लोन ही नहीं लिया है। युवक ने मैसेजकर्ता को ऑडियोकॉल किया तो उसने किस्त जमा करने का पुन: दबाव डाला।
साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित ने गौर से जब वाट्सऐप नंबर को देखा तो पाकिस्तानी नंबर ‘923355463122’ का पता चला। इससे युवक के पांव तले जैसे जमीन की खिसक गई। उसने तत्काल इसकी ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है। लोन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लोन लेने का चलन तेजी से बढ़ा है। बैंकों की पेचीदिगियों से बचने लोग इन्हीं ऐप के माध्यम से लोन ले रहे हैं। लेकिन इसका फायदा अब ठग बखूबी उठाते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी ही एक ठगी बुधवार को सरकंडा क्षेत्र के युवक के साथ हो गई। लोन की किस्त भरने के नाम पर उसने 1225 रुपए गंवा दिए। हालांकि वह समय रहते सतर्क हो गया, अन्यथा खाता खाली होते देर नहीं लगती।
सुबह करीब 10 बजे ‘रुपए ऐप’ ग्रुप के नाम से एक युवक के वाट्सऐप पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि आपने जो लोन लिया है, उसकी एक किस्त 1225 रुपए लंबे समय से बकाया है। तत्काल जमा कीजिए, नहीं तो सिविल स्कोर कम हो जाएगा। साथ ही अपने स्तर पर कार्रवाई स्वरूप सभी बैंकों में इसकी जानकारी दे देंगे, जिससे आगे कहीं भी लोन नहीं मिलेगा।
कभी इस ऐप से लोन ही नहीं लिया
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: इसे साबित करने युवक का
बैक अकाउंट डिटेल, उसकी फोटो भी सेंड किया। इसके अलावा क्यूआर स्कैनर भेज कर मैसेज किया कि जल्दी इसमें किस्त की राशि डालें। अपने काम में मशगूल युवक ने मैसेज पढ़ कर स्कैनर में रुपए डाल दिए। फिर मैसेज आया कि जल्द रुपए डालिए।
इस पर युवक ने मैसेज किया कि उसने तो रुपए डाल दिए हैं। इस पर जवाब मिला कि रुपए नहीं आए। जल्द डालें, आपके पास बस चंद मिनट हैं। इस पर युवक का माथा ठनका, गौर से मैसेज को देखा तो पता चला कि उसने तो कभी इस ऐप से लोन ही नहीं लिया है। युवक ने मैसेजकर्ता को ऑडियोकॉल किया तो उसने किस्त जमा करने का पुन: दबाव डाला।